इस हफ्ते की रॉ में साफ कर दिया गया कि सुपरस्टार रोंडा राउजी रेड ब्रांड का हिस्सा होंगी और वो एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। UFC की बेंटमवेट चैंपियन रोंडा राउजी को समरस्लैम की टिकट पर कई सुपरस्टार्स के साथ दिखाया गया है।
इस साल समरस्लैम में बार्कलेस सेंटर , ब्रुकलिन में 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को होने वाली है। टिकट पर रोंडा राउजी को दिखाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वो इस बड़े पीपीवी का हिस्सा होंगी। आपको बता दे कि इस हफ्ते रॉ के जनलर मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया था कि रोंडा राउजी की अगली एपिरियंस 25 फरवरी को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में होगी और वो अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी।
आर्श मारकाजी ने ट्विटर पर WWE समरस्लैम की टिकट की पहली झलक पोस्ट की है जिसमें रोंडा राउजी को फिचर किया जा रहा है।In TWO WEEKS at #WWEChamber, @RondaRousey will officially join Monday Night #RAW with her @WWE contract signing! pic.twitter.com/iyHMD14JrX
— WWE (@WWE) February 13, 2018
जैसा की बताया गया है कि रोंडा राउजी अब रेड ब्रांड की सुपरस्टार बनेंगी , हालांकि इससे विमेंस के एलिमिनेशन चैंबर मैच पर असर पड़ सकता है। WWE समरस्लैम दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स का पीपीपी होता है। इसके अलवा अभी राउजी के लिए स्टोरीलाइन तय नहीं की है। उम्मीद है कि रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम के लिए कोई स्टोरीलाइन बनाई जाए। रोंडा राउजी ने विमेंस के एतिहासिक रॉयल रंबल मैच के बाद दस्तक दी थी। वहीं अब कुछ दिनों बाद वो फिर से दिखने वाली हैं। आपको बता दें कि समरस्लैन WWE के साल के चार बड़े पीपीवी में से एक है। इस रॉयल रंबल हो चुका है , रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो गया है वहीं समरस्लैम के लिए कंपनी कुछ जबरदस्त प्लान तैयार करेंगी, जिसके बाद साल के अंत में सर्वाइवर सीरीज होगी। देखना दिलचस्प होगा कि एलिमिनेशन चैंबर के बाद क्या क्या देखने को मिलता है।The first look at a WWE SummerSlam ticket featuring Ronda Rousey. The event takes place August 19 at the Barclays Center in Brooklyn. pic.twitter.com/Um9lfmVGsI
— Arash Markazi (@ArashMarkazi) February 13, 2018