आखिरकार MMA के 4 होर्सविमेन और WWE होर्सविमेन से सामना हो ही गया. 'मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट' के दौरान बेली, शार्लेट और बैकी लिंच ने जाकर रोंडा राउजी और उनके क्रू के पास गईं, जो उस समय शायना को इंटरव्यू दे रही थीं। WWE और MMA के स्टार्स कुछ समय तक एक दूसरे को घूरने में लगे हुए थे, तभी रोंडा राउजी ने चुप्पी को तोड़ते हुए उनकी आँखों में घूरते हुए कहा, "तुम जगह और समय बताओ। " EXCLUSIVE: @MsCharlotteWWE @itsBayleyWWE & @BeckyLynchWWE cross paths w/ @RondaRousey @MarinaShafir & @jessamynduke at the #MaeYoungClassic! pic.twitter.com/Ipc7YW5nv2 — WWE (@WWE) September 4, 2017 इसके बाद बेली, लिंच और शार्लेट वहां से गर्दन हिलाते हुए जाने लगी, तभी रोंडा ने कहा, "तुम आज जवाब नहीं दोगे, लेकिन मुझे तुम्हारें जवाब का इंतजार रहेगा। " इस हालात में काफी टेंशन थी, लेकिन इसे काफी शानदार तरीके से एक्सिक्यूट किया गया. रोंडा काफी सीरियस नजर आ रही थीं और एक दम से अपने दोस्त की तारीफ़ करते हुए उन्होंने इनके आते ही अपना मूड पूरी तरह से बदल लिया। जब इस मैच में हकीकत में लाया जाएगा, तो निश्चित ही इससे काफी पैसा कमाया जा सकेगा, क्योंकि बिजनेस को इससे ज्यादा फायदा और कहीं नहीं मिलेगा। कुछ साल पहले रैसलमेनिया में रोंडा द्वारा स्टेफनी मैकमैहन को टॉस अप करने के बाद से ही उनकी WWE के साथ रिश्ते बने हुए हैं। इससे पहले काफी समय से यह अफवाह सुनने में आ रही थी कि रोंडा जल्द ही WWE के साथ जुड़ सकती है और वो आकर स्टेफनी मैकमैहन से भी भिड सकती हैं। हालांकि अभी के लिए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही WWE और mma की होर्सविमेन के बीच मैच देखने को मिलने वाला है. जहां तक हम सब WWE को जानते हैं, वो इस मैच को किसी बड़े स्टेज पर कराना चाहेंगे और अगर यह मैच सर्वाइवर सीरीज में हो, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।