रोंडा राउजी अपनी नई वेबसाइट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इस पूर्व MMA फाइटर ने उसका ट्रेलर रिलीज किया है। वहीं इस वीडियो में दिख रहा है कि वो रैसलिंग की ट्रेनिंग WWE की सुपरस्टार नटालिया के साथ कर रही हैं। Our launch date is getting closer every day! Here's the latest preview for https://t.co/PsLSibFNz9#RondaRouseyDOTcompic.twitter.com/8T4RPxfANw — Ronda Rousey (@RondaRousey) December 1, 2017 रोंडा राउजी ने रॉक के साथ रैसलमेनिया 31 में दस्तक दी थी।जिसमें उन्होंने अथॉरिटी को कड़ा संदेश दिया था। वहीं काफी समय से अफवाहें चल रही है कि रोंडा WWE में कदम रखने वाली है। रोंडा राउजी ने MMA को लगभग छोड़ दिया है साथ ही उन्होंने WWE के परफॉर्मिंग सेंटर में भी अभ्यास किया है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी रोंडा राउजी के साथ बड़ी डील साइन करने वाली है। जिसके चलते उन्हें WWE के विमेंस डिवीजन में अच्छी रैंक मिल जाएगी। वहीं हाल ही में हुए "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट" में रोंडा राउजी ने दस्तक दी थी। खैर, अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है कि कंपनी सिर्फ रोंडा को साइन करने वाली है। दरअसल, MMA की स्टार्स मारिया शारिफ और जैसमिन ड्यूक को भी WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। शायना ब्जलर को WWE पहले ही साइन कर चुकी है क्योंकि वो "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट" की रनर अप थी। देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगल रोंडा राउजी जल्द WWE में आती है तो किसके खिलाफ रिंग में आगाज करती है। उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 में एक शानदार मैच देखने को मिले।