रोंडा राउजी दिग्गज सुपरस्टार में से एक ऐसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी हैं, जिन्हें इस साल इंटरनेशनल स्पोर्ट्स हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का मौका मिला है। वहीं शो में पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट कर्ट एंगल के साथ-साथ उनकी छोटी बेटी सेफिया की उपस्थिती भी देखने को मिली, जिनका उन्होंने लिटल रोंडा नाम रखा है। कॉम्बैट स्पोर्ट्स इतिहास में 'राउडी' रोंडा राउजी को बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी सुपरस्टार में से एक माना जाता है और साथ ही उन्हें विमेंस MMA की प्रथम दिग्गज के रूप में भी जाना जाता है। पूर्व UFC विमेंस बैंटमवेट चैंपियन राउजी MMA से निकल चुकी हैं, उन्होंने हाल ही में WWE में स्पोर्ट्स एंटरटेनर के तौर पर एंट्री की है। उन्होंने बोला है कि आने वाले साल में उनके कई सारे प्लान हैं। रोंडा राउजी ने एलिमिनेशन चैंबर में रॉ सुपरस्टार के रूप में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद और मंडे नाइट रॉ में डेब्यू करने के बाद, ओहायो के कोलंबस में हुए इस समारोह में हिस्सा लिया था। दरअसल समारोह में RAW के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल की भी उपस्थिती देखने को मिली, क्योंकि रोंडा 2018 अार्नोल्ड स्पोर्ट्स फेस्टिवल USA में होने जा रहे इंटरनेशनस स्पोर्ट्स हॉल ऑफ फेम में शामिल होने जा रही हैं। इस फेस्टिवल को 1989 में बॉडीबिल्डिंग और हॉलीवुड के दिग्गज स्टार अार्नोल्ड श्वार्जनेगर ने स्थापित किया था। इसके अलावा, MMA हैवीवैट के दिग्गज सुपरस्टार बैस रटन, वर्ल्ड पावर-लिफ्टिंग चैंपियन डॉक्टर टैरी टॉड और डॉक्टर जैन टॉड और द अमेजिंग रेस होस्ट फिल कियोघन भी उस हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे। इन सभी सुपरस्टार को उनके फैंस नीचे दी गई फोटो में देख सकते हैं।
प्रोफेशनल रैसलिंग के एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल के रैसलमेनिया 34 के मिक्स्ड टैग टीम मैच में रोंडा राउजी और कर्ट एंगल का ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के साथ मुकाबला हो सकता है। लेखक- जॉनी पेन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया