मैं सीएम पंक को WWE में वापसी करते हुए देखना चाहती हूं: रोंडा राउजी

WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी ने हाल ही में Metro Sports के साथ बातचीत की, जिसमें उनसे सीएम पंक के बारे में पूछा गया। सीएम पंक ने साल 2014 में सबको चौंकाते हुए WWE को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से ही फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है। रोंडा राउजी ने UFC में काफी नाम कमाया, लेकिन इस साल जनवरी में रॉयल रंबल में आकर उन्होंने WWE के साथ अपने करियर की शुरूआत की। WWE उन्हें एक मेन स्टार की तरह ही ट्रीट कर रही हैं। रोंडा राउजी इस साल रैसलमेनिया में कर्ट एंगल के साथ टीम बनाकर स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच का सामना करेंगी। हालांकि सीएम पंक का केस थोड़ा अलग है, पंक को फैंस काफी पंसद किया करते थे। हालांकि वो कंपनी से परेशान होकर साल 2014 में हमेशा के लिए चले गए। अभी भी एरीना में उनके नाम को चैन्ट किया जाता है। साल 2016 में उन्होंने UFC में अपने करियर की शुरूआत की। रोंडा राउजी ने सीएम पंक को लेकर कहा, "इस समय हर कोई सीएम पंक को WWE में वापसी करते हुए देखना चाहता है और मैं भी उनमें से एक हूं। मैं पंक के साथ काम करना चाहती हूं।" हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर सीएम पंक WWE में नहीं आना चाहते, तोे यह उनका निजी फैसला है और इस बात को उनके पास हक है। इससे उनकी इज्जत बिल्कुल भी कम नहीं होगी। राउजी अगले हफ्ते होने वाली रॉ में नजर आ सकती हैं और रैसलमेनिया में होने वाले मैच को भी बिल्ड कर सकती हैं। रोंडा को रैसलमेनिया से पहले हर एक रॉ के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। सीएम पंक इस समय UFC में अपने अगले मैच के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। अफवाहों के अनुसार जून में UFC 225 में उनका मैच हो सकता है। पंक भी इस मैच को टीज कर रहे हैं। पंक का इस समय रिकॉर्ड 0-1 है और शायद उनका मैच माइक जैक्सन के खिलाफ हो सकता है।