रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउज़ी ने अपने WWE करियर का डैब्यू मैच लड़ा। मैच में किए गए शानदार प्रदर्शन की वजह से फैंस ने उनको जमकर सराहा। एक इंटरव्यू के दौरान रोंडा राउज़ी ने अपने UFC करियर में मिली टाइटल हार के बाद के हाल से जुड़ी बातें बताई थी। UFC 193 में रोंडा राउज़ी को होली होम के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 'राउडी' डिप्रेशन के दौर से गुजरींय़ साल 2016 में उन्होंने Ellen Degeneres show में कहा था, "मैं मेडिकल रूम के कोने में बैठकर सोच रही थी कि अब क्या होगा। वहां बैठते हुए मैंने खुद की जान लेने के बारे में सोचा था। उस दौरान लगा था कि अब मैं कुछ भी नहीं हूं। अब मैं क्या करूंगी।" राउडी रोंडा राउज़ी ने हाल ही में टायलर हैनरी के साथ Hollywood Medium में अपने पिता की बीमारी से जुड़ी कई बाते बताई। रोंडा ने कहा, "मेरा पिता की कमर टूट गई थी और उन्हें खून की एक बीमारी थी, जिसमें खून में थक्का नहीं जमता था। डॉक्टरों ने कह दिया था कि उन्हें लकवा मार सकता है और फिर वो कुछ ही दिनों में मर जाएंगे। मेरे पिता काफी बुरे दर्द से गुजर रहे थे और ना ही वो कोई काम कर पा रहे थे। उन्हें लगता था कि वो परिवार एक बोझ बन गए हैं। उस दौरान मैं सिर्फ आठ साल की थी।" अपनी पिता की दुखद मौत के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया, "जब वो गुजरे थे, तो मैं खुद कहती थी कि वो एक बिजनेस ट्रिप पर गए हैं और जल्द वापिस आएंगे। मैं ऐसा खुद को दिलासा देने के लिए करती थी। वो बहुत ही अच्छे थे।" रोंडा राउजी ने अमेरिका की तरफ से ओलंपिक्स में मेडल हासिल किया है। वो UFC इतिहास की सबसे महान फाइटर हैं और वो अब WWE सुपरस्टार हैं।