Middleeasy. com की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पता चला है कि रौंडा WWE प्रोग्रामिंग में काम करने के लिए इच्छुक नज़र आ रही हैं। वे 2017 की शुरुआत में ही नज़र आ सकती हैं। यह उनके UFC 207 के बाद हो सकता है जोकि 30 दिसंबर 2016 में होने जा रहा है। WWE भी रौंडा को WWE में लाने के लिए काफी इच्छुक है और यदि वो नजर आती हैं तो हो सकता है उनका मुकाबला शार्लेट से होगा जो कि एक देखने लायक मुकाबला साबित हो सकता है। लेकिन उनका WWE में आना तब ही तय होगा जब उनकी सेहत UFC 207 वाले मैच को लड़ने के बाद अच्छी रहेगी और इस काबिल रहेगी कि वो WWE में आकर परफॉर्म कर पाए। यह उस बात पर भी निर्भर होगा कि वो अपना UFC वाला मैच जीत पाती हैं या हार जाती हैं। क्योंकि पिछली बार जब वो होली होम्स के साथ अपना मैच हार गयी थी तब कुछ दिन तक वे एक्शन में नहीं थी। रौंडा रेसलमैनिया 32 में नजर नहीं आई थी क्योंकि वे किसी फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थी और इस वजह से उनका आना नहीं हो पाया था । लेकिन इस बात पर कोई शक नहीं है कि वे एक बहुत बड़ी रैसलिंग फैन है। उन्होंने अपने नाम में जो राउडी का इस्तमाल किया है वो एक महान रेसलर रोड्डी पाइपर को देखकर ही किया है। यहाँ तक कि इस बात की अनुमति उन्हें खुद रोड्डी पाइपर ने ही दी थी। रौंडा ने अपनी UFC 190 की जीत को भी उनके नाम किया था क्योंकि अभी हाल ही में उनकी मृत्यु हुई है। रौंडा को वापस लाने के लिए WWE बहुत पहले से तैयार है। स्टेफनी मैक मैन ने "हैल इन अ सैल" के बाद TMZ के साथ एक इंटरव्यू कहा था कि एक बार उनका MMA से नाता ख़त्म हो जाता है उनका WWE में स्वागत होगा। रौंडा ने इस महीने की शुरुआत में ऐलेन के शो में बताया था कि एमैंडा न्यूनिस के साथ यह UFC 207 का मैच उनके कुछ आखरी लड़ाइयों में से एक है।