WWE के एतिहासिक 'मे यंग क्लासिक' विमेंस रैसलिंग टूर्नामेंट का आगाज़ हो गया है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई देशों की 32 महिला रैसलर्स हिस्सा ले रही हैं। इस इवेंट को देखने को लिए पूर्व UFC विमेंस बैंटमवेट चैंपियन रोंडा राउज़ी रिंग साइड मौजूद रहीं। पहला मौका नहीं है जब रोंडा राउज़ी WWE के किसी हाई प्रोफाइटल इवेंट में नजर आई हैं। 2015 में रोंडा राउज़ी रैसलमेनिया 31 में ''4 हॉर्सविमेन ऑफ MMA'' के साथ आगे की सीटों पर बैठी हुई थीं। एक सैगमेंट द रॉक, ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के बीच चल रहा था, तभी द रॉक ने रोंडा राउज़ी को रिंग में आने के लिए इनवाइट किया। द रॉक ने रोंडा राउज़ी के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी का सामना किया। रोंडा राउज़ी को 'राउडी' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने ये निकनेम WWE लैजेंड रोडी पाइपर के नाम से प्रेरित होकर रखा है। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर रोंडा राउजी़ के इवेंट पर पहुंचने की वीडियो को डाला। इसके अलावा WWE ने 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट की सभी प्रतिभागियों की वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर की।
राउज़ी सिर्फ टूर्नामेंट के प्रमोशन के लिए वहां नहीं पहुंची थी, बल्कि उनकी पुरानी साथी शायना बेसलर भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। राउजी़ इस दौरान जैसमिन ड्यूक और मरिना शाफिर के साथ बैठी हुई थीं। WWE द्वारा इस टूर्नामेंट की टेपिंग्स शुरु की जा चुकी है, लेकिन ये टूर्नामेंट 28 अगस्त से पहले ऑन एयर नहीं किया जाएगा। राउडी के नाम से मशहूर रोंडा राउज़ी का MMA करियर शानदार रहा है, लेकिन पिछले साल होली होम्स के खिलाफ मिली हार के बाद से वो उबर नहीं पाई हैं। हाल ही में उन्हें अमैंडा न्यूनिस के हाथों पहले ही राउंड में नॉकआउट के जरिए बाहर होना पड़ा था। राउजी़ के WWE में आने को लेकर काफी समय से अफवाहें उड़ रही हैं, इस बारे में फिलहाल राउज़ी ने कोई फैसला नहीं लिया है।