UFC में काम कर चुके ब्रॉक लैसनर को किसी भी लाइव इवेंट के लिए शेड्यूल नहीं किया जा रहा है, दूसरी तरफ UFC में खिताब जीत चुकी रोंडा राउजी लगातर लाइव इवेंट्स में काम कर रही हैं साथ ही अब रोंडा को WWE ने अगस्त में जापान के ओसाका में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया है। रोंडा राउजी के साथ इस इवेंट में रॉ के बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल होंगे। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम तय है। दरअसल, जबसे रोंडा को साइन किया गया है तभी से कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा। रोंडा भी लैसनर की तरह काम कर रही है। रोंडा हर रॉ के एपिसोड पर नहीं आती लेकिन लैसनर से ज्यादा रेड ब्रांड पर दस्तक दे दी है। रोंडा राउजी अब साल 2018 में ओसाका में परफॉर्म करने वाली हैं। रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउजी ने मिक्स्ड टैग टीम मैच जीता था। वहीं WWE की तरह से रोंडा राउजी का ये पहला जापान का दौरा होगा। वहीं रोंडा के साथ रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, सैमी जेन, ब्रे वायट, बॉबी रुड, जिंदर महल, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और नटालिया के साथ साथ कई और बड़े सुपरस्टार्स WWE को जापान में रिप्रेजेंट करेंगे। हालांकि रोमन रेंस अभी जिंदर महल के खिलाफ मनी इन द बैंक पीपीवी में मैच लड़ने वाले है उसके बाद एक्सट्रीम रूल्स और फिर समरस्लैम होने वाली है। इस लाइव इवेंट के लिए रोमन रेंस किसके खिलाफ लड़ते है ये तय नहीं है। दूसरी ओर रोंडा राउजी ने रैसलमेनिया के बाद किसकी भी पीपीवी में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन हाउस शो में एंबर मून और नटालिया के साथ टीम बनाकर मिकी जेम्स लिव मॉर्गन और रुबी रायट को हराया था। नाया जैक्स ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी को मनी इन द बैंक के लिए चैलेंज किया है। कयास लगाया जा रहा है कि रोंडा राउजी खिताब को जीत जाएंगे। अब देखना होगा कि अफवाहें सही साबित होती है या फिर नाया जैक्स अपने खिताब को डिफेंड करती हैं।