नWWE रॉयल रम्बल 2018 में रोंडा राउज़ी ने डैब्यू किया और पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया। रोंडा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। रॉयल रम्बल पीपीवी में आने के बाद से रोंडा राउज़ी WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं रही हैं और वो रम्बल पीपीवी के बाद हुए रॉ या स्मैकडाउन पर भी नजर नहीं आईं। उनके रॉ या स्मैकडाउन पर नजर ना आने के बाद उनके फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातें शुरु हो गई है। जाने-माने रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने रोंडा राउज़ी के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिलचस्प बातें सामने रखी। डेव मैल्टजर ने बताया कि रोंडा राउज़ी के फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट की बात काफी दिलचस्प थी क्योंकि फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट किसी के लिए भी फायदे का सौदा साबित नहीं होगा। मैल्टजर ने बताया कि रोंडा राउज़ी के लिए फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट अच्छा साबित नहीं होगा क्योंकि वो रैसलिंग करने की आदि नहीं हैं।
डेव ने कहा कि रोंडा राउज़ी पहले से ही बहुत कामयाब हैं और रोंडा का फुल टाइम रैसलर के रूप में काम करना उनकी चमक को फीका कर सकता है। उनका आगे कहना था कि रैसलिंग बिजनेस में काफी सारी पॉलिटिक्स होती है और ऐसे में उनके लिए पॉलिटिक्स में खुद को संभाल पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। डैव मैल्टजर को लगता है कि रोंडा राउज़ी को ब्रॉक लैसनर वाला शैड्यूल ही दिया जा सकता है। इस दौरान उनका सामना कंपनी की बडी़ सुपरस्टार्स के साथ हो सकता है। ऐसे में रोंडा राउज़ी हर हफ्ते शो पर नजर नहीं आएंगी। फिलहाल ब्रॉक लैसनर WWE के साथ पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और वो सिर्फ गिने-चुने पीपीवी के लिए ही मौजूद होते हैं। रोंडा राउज़ी को भी इसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट देना सभी के हित में होगा। रोंडा भले ही UFC लैजेंड हों, लेकिन रैसलिंग बिजनेस उससे बेहद अलग है। रोंडा को रैसलिंग के मुताबिक खुद को ढालने के लिए काफी समय चाहिए।