नाया जैक्स, रोंडा राउजी, स्टेफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच और शार्लेट फ्लेयर NBC यूनिवर्सल अपफ्रंट इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन यहां से एक जबरदस्त स्टोरी सामने आई। इस इवेंट में ये बात पक्की हो गई है कि नाया जैक्स का मुकाबला मनी इन द बैंक में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी के साथ होगा। WWE ने ऑफिशियल तौर पर भी इस बात का एलान कर दिया। रोंडा राउजी ने WWE में अभी तक सिर्फ एक ही मैच लड़ा है। उन्होंने रैसलमेनिया 34 में स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ मुकाबला कर पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। इस मैच में उनके जोड़ीदार कर्ट एंगल थे। यूरोप के दौरे पर नटालिया के साथ टीम बनाकर रोंडा ने मिक्की जेम्स का मुकाबला किया। लेकिन अब ये स्टोरीलाइन फिलहाल के लिए बंद हो गई है। उधर नाया जैक्स ने रैसलमेनिया में शानदार प्रदर्शन कर एलेक्सा ब्लिस को हराया था और चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन लगा था कि इन दोनों की फ्यूड मनी इन द बैंक तक जारी रहेगी। लेकिन इस इवेंट ने सब बदल दिया है। इस हफ्ते WWE यूरोप के दौरे पर था। कई WWE सुपरस्टार्स इस बीच न्यू यॉर्क सिटी में NBC यूनिवर्सल इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचेे थे। रैड कारपेट पर जब इंटरव्यू दिया गया तो वहां से पता चला कि रोंडा राउजी का मुकाबला मनी इन द बैंक में नाया जैक्स के साथ होगा। लेकिन ये बात तब पुख्ता हुई जब WWE ने इसे कंफर्म किया। .@NiaJaxWWE names @RondaRousey as her next challenger for the #RAW Women's Championship! https://t.co/7kWGwxIAjX — WWE (@WWE) May 14, 2018 मनी इन द बैंक का आयोजन अगले महीने 17 जून को होगा। अब ये मैच इस पीपीवी का सबसे बड़ा मैच होगा। क्योंकि इस समय सभी की नजरें पूरी तरह रोंडा राउजी के ऊपर है। क्या अब नाया जैक्स को हराकर रोंडा राउजी पहली बार चैंपियन बनेंगी?