Bray Wyatt: पिछले हफ्ते करीब 14 महीने बाद WWE रिंग में ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने वापसी की और अपने फैंस को सरप्राइज दिया। इसके बाद पिछले हफ्ते ही ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने एक इमोशनल प्रोमो दिया। अभी तक ये नहीं पता है कि वो किस ब्रांड का हिस्सा रहेंगे। उम्मीद के मुताबिक ब्लू ब्रांड में ही उनकी जुड़ने की उम्मीद है। खैर मौजूदा WWE सुपरस्टार ने वायट के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने दिया बहुत बड़ा बयान
कई फैंस चाहते हैं कि अब ब्रे वायट को सीधा रोमन रेंस को टक्कर देना चाहिए। आपको याद होगा साल 2020 में रोमन रेंस ने Payback में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। Youtube stream पर बात करते हुए SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने ब्रे वायट को लेकर कहा,
मुझे लगता है कि ब्रे को कुछ अलग करना चाहिए। उन्हें टाइटल पिक्चर में अभी शामिल नहीं होना चाहिए। उन्हें इस समय टाइटल पिक्चर में आने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अपने आप को वो पहले ही साबित कर चुके हैं, अब इसकी जरूरत नहीं है।
ब्रे वायट को लेकर कुछ भी अभी सामने नहीं आया है। उनके लिए क्या प्लान तैयार किया है इस बात का खुलासा भी नहीं हुआ है। इस हफ्ते अगर वो ब्लू ब्रांड में आएंगे तो फिर आगे का प्लान पता चल सकता है। उनका पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा ये भी देखने वाली बात होगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वायट फैमिली का अब रीयूनियन होगा। अगर ऐसा होता है तो फिर फैंस को मजा आएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्लू ब्रांड का हिस्सा है। पिछले दिन एरिक रोवन ने भी कहा था कि वो वापसी करना चाहते हैं।
ब्रे वायट की वापसी से फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। फैंस का जबरदस्त समर्थन अभी तक उन्हें मिला है। अब WWE को भी उनके लिए कोई जबरदस्त प्लान तैयार करना पड़ेगा। अगर अच्छी स्टोरीलाइन में वो रहेंगे तो फिर मजा आएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।