WWE में रोंडा राउजी के शामिल होने को लेकर काफी अटकलें लगाई जाती रही हैं। लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये पूर्व UFC चैंपियन बहुत जल्द कम्पनी के साथ जुड़ने वाली हैं। पीडब्लूस्ट्रीम की ट्वीट के मुताबिक रोंडा राउजी और WWE के बीच डील हो गई है। The Ronda Rousey deal is done. No news on who’s she’s facing at Mania; the 4-on-4 horse women match is still a possibility. Don’t expect to see her in the Rumble, though - unless WWE are craving major main stream attention. #RoyalRumble — PWStream (@PWStream) January 15, 2018 राउजी ने 2014 में ही प्रोफेशनल रैसलिंग में शामिल होने का संकेत दे दिया था। उन्होंने WWE को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि MMA से एक प्रोफेशनल रैसलर के रूप में परिवर्तित होने को लेकर आप कुछ नहीं बोल सकते। वो पिछली बार WWE में रैसलमेनिया 31 के दौरान द रॉक के साथ दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को अपना निशाना बनाया। कंपनी के साथ उनके डील की खबर के अलावा रैसलमेनिया और विमेंस रॉयल रम्बल मैच में शामिल होने को लेकर कोई और जानकारी नहीं दी गई है। उनके फैन्स यह उम्मीद कर रहे हैं कि वो विमेंस रॉयल रम्बल मैच जरुर जीतेंगी। राउजी रॉयल रम्बल मैच में शामिल होंगी की नहीं यह अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन पीडब्लूस्ट्रीम के अनुसार वो रॉयल रम्बल मैच में दिखाई नहीं देंगी। हालांकि इस ट्वीट में यह भी कहा गया है कि मेन स्ट्रीम का ध्यान खींचने के लिए WWE इनका मैच करा सकता है। WWE ने मेनस्ट्रीम को आकर्षित करने के लिए रैसलमेनिया 33 के दौरान मोजो राउली को आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने का मौका दिया था। 2017 में राउजी और उनका प्रोफेशनल रैसलिंग कैरियर काफी बड़ा मुद्दा था और जब WWE हॉर्सविमेन और MMA हॉर्सविमेन के बीच जब मैच हुआ तो यह मुद्दा और भी बड़ा हो गया। पिछले हफ्ते ट्रिपल एच और राउजी बातचीत के लिए डिनर पर मिले थे। लेकिन यह केवल एक पब्लिसिटी स्टंट था। दो हफ्ते बाद होने वाले रॉयल रम्बल मैच में यह यूएफसी चैंपियन दिखेंगी या नहीं हमें रॉयल रम्बल मैच के दौरान ही पता चलेगा।