WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए रोंडा राउज़ी ने कहा था कि उन्हें बाकी सभी रैसलर्स की तरह ही काम करना हैं।वहीं रोंडा राउजी अब लाइव इवेंट्स मे काम कर रही हैं। कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद राउज़ी को हर मंडे नाइट रॉ में होने की उम्मीद थीस हालांकि पहले ऐसा नहीं हुआ लेकिन अब वो रेड ब्रांड पर नजर आती है।
आने वाले तीन हफ्तों में ये पूर्व UFC चैंपियन WWE में अपने पहले सिंगल्स मैच का हिस्सा बनेंगी जब उनका सामना रॉ वीमेंस चैंपियंस नाया जैक्स से मुकाबला होगा। इसके बाद उनके शेड्यूल की बाकी तारीखें भी हैं।
17 जून (भारत में 18 जून ) को होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी के पहले रोंडा राउज़ी हर बिल्ड अप मैच का हिस्सा बनेंगी। उसके साथ साथ वो पूरे समर लाइव इवेंट्स में भी भाग लेते दिखाई देंगी। रिंग साइड न्यूज़ की रिपोर्ट अनुसार रोंडा के इवेंट्स की जानकारी दी गयी है।
* Raw: 11 जून को लिटिल रॉक, अर्कांसस
* मनी इन द बैंक: 17 जून को शिकागो
* Raw: 18 जून को ग्रैंड रैपिड्स,मिशिगन
* WWE लाइव इवेंट: 24 जून को आनाहिम, कैलिफोर्निया
* Raw: 25 जून को सैन डिएगो, कैलिफोर्निया
* WWE लाइव इवेंट: 7 जुलाई को न्यू यॉर्क सिटी, न्यू यॉर्क
* WWE लाइव इवेंट: 8 जुलाई को ब्रिजपोर्ट, कनेक्टिकट
* Raw: 16 जुलाई को बफैलो, न्यू यॉर्क
* Raw: 20 अगस्त को ब्रूकलिन, न्यू यॉर्क
* Raw: 27 अगस्त को टोरंटो, कैनाडा
* Raw लाइव इवेंट: 29 अगस्त को लंदन, इंग्लैंड
* Raw लाइव इवेंट: 31 ऑगस्टा6 को ओसका, जापान
अब मनी इन द बैंक से पहले रोंडा राउजी रेड ब्रांड पर नाया जैक्स के खिलाफ अपने मैच का बिल्डअप करती दिखेंगे। राउज़ी बड़े ही आसनी से WWE में एक चेहरा बन गई हैं और इससे उनके करियर को बड़ा पुश मिला है जिसकी उनकी काफी लोकप्रियता बढ़ी है। ब्रॉक लैसनर की गैर मौजूदगी में उनकी लोकप्रियता काफी है और इस लिए कंपनी उन्हें ज्यादा से ज्यादा पुश दे रही है। अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक में रोंडा राउजी खिताब जीत पाती है या नहीं।
लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी