पूर्व WWE सुपरस्टार रोज़ा मेंडेस ने प्रोफेशनल रैसलिंग को अलविदा कह दिया है। रोज़ा मेंडेस ने इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट लेने का एलान किया। मेंडेज ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "आज जॉर्डन का पहला बर्थडे है और आज ही में प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट लेने का एलान करती हूं। इस बात की घोषणा करते हुए मैं भावुक हो गई हू्ं। पिछले 10 सालों में WWE ही मेरा परिवार रहा है। खुद को काफी खुशनसीब मानती हूं कि मेरी वजह से लाखों WWE फैंस के चेहरों पर मुस्कान आई।
रोज़ा मेंडेस WWE डीवाज़ डिवीजन की पूर्व सदस्य और मैनेजर भी रह चुकी हैं। 2014 से 2016 के बीच में रोज़ा टोटल डीवाज़ का हिस्सा थीं। 2015 के आखिर में रोज़ा ने एलान किया कि वो प्रेग्नेंट हैं और उसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन के लिए संवाददाता की तरह काम किया। मेंडेज़ ने 2016 में कंपनी से ब्रेक ले लिया और वो करीब 1 साल से WWE टीवी पर नजर नहीं आई है। यह भी पढ़ें:5 मैच जिन्हें WrestleMania 33 में होना ही चाहिए था लेकिन अब शायद नहीं होंगे मेंडेज़ WWE डीवाज़ डिवीजन का हिस्सा था। WWE रॉ और स्मैकडाउन में ज्यादातर उन्हें हार का सामना ही करना पड़ता था। मां बनने और 1 साल तक रिंग से दूर रहने के बाद मेंडेज ने अपने परिवार को बिज़नेस पर ध्यान देने के लिए रैसलिंग को अलविदा कहा है। रोज़ा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि वो अपने बिजनेस 'टोटली फिट मामा' जोकि एक कुकिंग कंपनी है, उस पर अपना ध्यान लगाएंगी। उन्होंने बताया कि वो भविष्य में एक बुक, ऐप और एक फिटनेस वर्कआउट प्रोग्राम भी लॉन्च करने जा रही हैं। किसी भी रैसलर/खिलाड़ी को को रिटायरमेंट लेते हुए देखना काफी दुखद होता है। भले ही रोज़ा कई बार चैंपियन ना रही हों या रिंग में इतनी अच्छी वर्कर ना हो, लेकिन वो करीब 1 दशक तक WWE परिवार का हिस्सा थीं।