प्रोफेशनल रैसलिंग के सुपरस्टार रॉन स्टारर ने दुनिया को कहा अलविदा

प्रोफेशनल रैसलिंग राइटर रॉक रिम्स ने अपने फेसबुक पर एक बड़ी ही दुखद घटना पोस्ट की है। पूर्व NWA जूनियर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रॉन स्टारर अब इस दुनिया में नहीं रहे।

रॉन स्टारर का जन्म साल 1950 में अटलांटा में हुआ था। 70 से 80 के दशक में रॉन स्टारर प्रोफेशनल रैसलिंग के किंग थे। वो हर किसी इवेंट में भाग लेते थे। रॉन दो बार जूनियर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके है। और इसके अलावा उन्होंने कई बार टैग टीम टाइटल भी अपने नाम किया है। स्टारर ने इसके अलावा WWC में भी काफी काम किया। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। अपने पूरे करियर में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की। और इसके अलावा टैग टीम में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया था। रिम के अनुसार स्टारर कई तरह की बिमारियों से परेशान थे। उन्हेंं 4 बार हार्ट अटैक आ चुका था। पिछले कुछ वक्त से वो हॉस्पिटल में ही थे। स्टारर की पत्नी का नाम जैकी है। उनकी पत्नी ने ही उनके जाने की जानकारी सभी को दी। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के लिए स्टारर का जाना एक दुखद घटना है। क्योंकि प्रोफेशनर रैसलिंग आज जिस मुकाम पर है उसमें स्टारर का भी बहुत बड़ा हाथ है।