Roxanne Perez: WWE NXT के हालिया एपिसोड में मैंडी रोज़ (Mandy Rose) को रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) ने NXT विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया। उनका मैच बहुत धमाकेदार रहा, जिसके अंत में चौंकाने वाली जीत दर्ज करते हुए 21 वर्षीय पेरेज़ ने मैंडी के 413 दिनों तक चले टाइटल रन का अंत कर दिया है।इस शानदार जीत के बाद WWE ने पेरेज़ की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा:"मैंने साल 2016 में केवल 14 साल की उम्र में रेसलिंग सीखनी शुरू की थी और तभी प्रण लिया था कि में WWE तक पहुंचने के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। मैं हर हालत में इस मुकाम पर पहुंचना चाहती थी और मेरा जीवन रेसलिंग को समर्पित रहा है। मैंने अभी तक जो भी चीज़ें की हैं वो इस मुकाम तक पहुंचने और चैंपियनशिप जीतने के लिए की थीं। मेरी आंखों से आंसू निकलने लगे थे, लेकिन मेरी मेहनत आखिरकार रंग लाई है। उतार-चढ़ाव भरे दौर के बाद और मेरे द्वारा की गई मेहनत का फल आज मिल रहा है।"WWE@WWE"Everything was worth it." .@roxanne_wwe reflects on her journey to becoming #WWENXT Women’s Champion after a stunning win over @WWE_MandyRose2633599"Everything was worth it." 👊.@roxanne_wwe reflects on her journey to becoming #WWENXT Women’s Champion after a stunning win over @WWE_MandyRose https://t.co/eX6PB7Q76Uपेरेज़ को इस उपलब्धि के लिए कई दिग्गज सुभकामनाएं दे रहे हैं, जिनमें बेली का नाम भी जुड़ गया है। द डैमेज कंट्रोल की लीडर, बेली ने भी पेरेज़ की एक शब्द में तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।उन्होंने लिखा:"अद्भुत।"Bayley@itsBayleyWWEProdigy.@roxanne_wwe1993164Prodigy.@roxanne_wweचैंपियनशिप जीत के बाद रॉक्सेन पेरेज़ ने WWE दिग्गज शॉन माइकल्स के साथ बैकस्टेज मोमेंट शेयर कियारॉक्सेन पेरेज़ के NXT विमेंस चैंपियंन बनने के बाद WWE ने एक और वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वो बहुत भावुक नज़र आईं और जोर से रेसलिंग दिग्गज शॉन माइकल्स को गले लगा लिया था।WWE@WWE🥹🥹🥹#WWENXT #AndNEW @roxanne_wwe @ShawnMichaels63691148🥹🥹🥹#WWENXT #AndNEW @roxanne_wwe @ShawnMichaels https://t.co/f7M2MR0mOLआपको याद दिला दें कि पेरेज़ ने इससे पहले भी मैंडी रोज़ को चैलेंज किया था, लेकिन कोरा जेड से मिले धोखे के कारण चैंपियन नहीं बन पाई थीं। दूसरी ओर 413 दिनों तक चैंपियन बने रहने के बाद अब पेरेज़ के हाथों चैंपियनशिप हारने के बाद मैंडी रोज़ ने भी ट्वीट कर फैंस का धन्यवाद करते हुए लिखा:"थैंक यू।"Mandy@WWE_MandyRoseThank you 🏻🥹166041256Thank you 🙏🏻🥹WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।