रॉयल रम्बल 2017 अब बीत चुका है और इसे कई बातों के लिए याद रखा जाएगा। यहां पर की दर्शकों को खुश होने का मौका मिला। रोमन रेन्स और केविन ओवन्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए नो डिसक्वालिफिकेशन मैच देखने लायक था, महिलाओं के बीच भी अच्छा मुकाबला हुआ। वहीं एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिन्स ने मिलकर साल का सबसे अच्छा मैच दिया।
इसके साथ ही हमे 30 रैसलर्स का रॉयल रम्बल भी देखने मिला। इतना कुछ होने के बाद इस शो पर कोई कैसे गलती ढूँढ़ निकाले? लेकिन हमेशा की तरह WWE ने गलती की और यहां पर मैं उन गलतियों का जिक्र करने जा रहा हूँ।
रॉ के विमेंस चैंपियन का खून से भरा चेहरा हो या अंडरटेकर के चेहरे का मेकअप। रॉयल रम्बल में ऐसे कई गलतियां हुई हैं।
WWE के एक बड़े पे पर व्यू पर के सब गलतियां हैं:
#5 अंडरटेकर का मेकअप
मैं जानता हूँ इसके बारे में, मैं अकेले ही बात कर रहा हूँ, लेकिन अंडरटेकर अपनी उम्र छुपाते हुए अजीब लगते हैं। लेकिन फिर पतली आईलाइनर, विग और थोड़े रंगे हुए बालों को देखकर अंडरटेकर आपके पिता के दोस्त मालूम पड़ते हैं जो आज ब्रॉक लैसनर का सामना करने के बदले आपके साथ घूमना चाहते हैं।
#4 नंबर 30
अगर WWE को इस गलती को सुधारने का मौका मिलता तो वो सुधार लेते। यहां पर WWE दर्शक और रोमन रेन्स के रिश्ते का फायदा उठाकर रैंडी ऑर्टन के प्रति सहानभूति जगाने की कोशिश कर रही थी।
अफवाहें थी कि कर्ट एंगल रम्बल मैच का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा दर्शक समोआ जो और शिंस्के नाकामूरा के एंट्री की भी उम्मीद कर रहे थे।
दर्शकों को यहां पर सरप्राइज नहीं मिला। रोमन वापस एक बार ख़राब बुकिंग के शिकार हुए।
#3 बिग ई स्विंग करने के लिए बहुत बड़े हैं
सिजेरो ने नंबर 20 पर एंट्री की और आते से सभी को उठाकर घुमाने लगे। पहले उन्होंने मिज़, फिर सैमी जेन, डीन एम्ब्रोज़, कोफ़ी किंग्स्टन को घुमाया और फिर उन्हें तकलीफ हुई। अगले बिग ई थे और उन्हें उठाकर घुमाने में सिजेरो को तकलीफ हुई।
इसके बाद भी सिजेरो ने अपना काम जारी रखा और बैरन कॉर्बिन को उठाकर घुमाया। इसके बाद उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर शेमस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन शेमस की किक ने स्विस सुपरमैन को रोक दिया।
#2 टेबल नहीं टुटा
अगर ब्रौन स्ट्रोमैन नहीं आते तो आज रोमन रेन्स यूनिवर्सल चैंपियन होते। ब्रौन स्ट्रोमैन ने नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में एंट्री की और रोमन रेन्स पर हमला किया।
इस हमले में एक बड़ी बात थी जब स्ट्रोमैन ने बिग डॉग को टेबल पर चोकस्लैम दिया, लेकिन टेबल नहीं टुटा। इसके अलावा वहां मौजूद किसी ने टीवी मॉनिटर नहीं हटाये। लगता है रोमन रेन्स किसी मॉनिटर पर जा गिरे।
#1 शार्लेट का खून से भरा चेहरा
मुझे नहीं मालूम ये कैसे हुआ, लेकिन रम्बल की रात में शार्लेट के चेहरे पर सही में चोट लग गयी। बैली एक सुरक्षित रैसलर हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वो पे पर व्यू के समय किसी मजबूत चीज़ से क्वीन के चेहरे पर जा गिरी।
यहां पर हम शार्लेट का खून से भरा चेहरा देखा जा सकता है। वो यहां दर्द से चीख रही हैं।