5 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में जरूर आने चाहिए

samoa-joe-1484932823-800
रॉयल रंबल में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। अपनी अनिश्चितताओं के कारण रॉयल रंबल फैंस के लिए साल का सबसे एक्साइटिंग पीपीवी बन चुका है। जैसे ही गिनती शुरू होती है, फैंस अपनी सीट पर खड़े हो जाते हैं। कई सुपरस्टार्स की वापसी या फिर नए रैसलरों का डैब्यू इस पे पर व्यू का सबसे बड़ा रहस्य रहता है।
रम्बल की शुरुआत से पहले ही अफवाहें लगातार फैलने लगती हैं और फैंस अपने आप को भरोसा दिलाते रहते हैं कि WWE के रिंग में दोबारा परफॉर्म करने के लिए रैसलरों का फिर से उदय होगा।
इस साल भी ऐसा ही हो रहा है और एक के बाद एक कई नामों की अफवाहें WWE फैंस के बीच फ़ैल रही है और हम सभी इसको लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। हालांकि हम सभी जानते हैं कि इनमे से सभी का आना संभव ही नहीं है लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनका आना तय है। इसलिए यहां हम उन 5 रैसलरों के नाम दे रहे हैं जो हर हाल में इस बार के रंबल का हिस्सा बनेंगे।
#समाओ जो
महीनों से लगाए जा रहे कयासों और अनुमानों का इस रंबल में अंत हो जायेगा। जबसे उन्होंने शिंस्के नाकामुरा से NXT चैंपियनशिप हारी है, तभी से फैंस बहुत उत्सुकता से इस 37 साल के रैसलर के मेन रोस्टर में डैब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं। जहां जहां भी जो गए, वो उसके मेन इवेंट के स्तर का टैलेंट माने गए।
अगर जो NXT टाइटल की रेस में नहीं हैं तो भी वे मुख्य इवनिंग पे पर व्यू के मेन रोस्टर पर दिखाई देते हैं। यह जो के लिए डेब्यू और WWE यूनिवर्स में शानदार वेलकम रिसीव करने का समय है।
अगर उनकी क्षमता के बारे में सोचे तो रंबल में उनके और गोल्डबर्ग या लेसनर या अंडरटेकर के बीच मुक़ाबला बेहद रोमांचक क्षण होगा। जो की ऐसी क्षमता, घर में बैठ कर देख रहे दर्शकों में उनके कद को काफी बढ़ा सकती है। एक सफल कैरियर की शुरुआत के लिए जो के इस रेसलिंग म्यूजिक को जोरदार तरीके से हिट करने की जरूरत है।
#शॉन माइकल्स
shawn_michaels_bio-1484932985-800
बिना खुद मिस्टर रैसलमेनिया के, रैलमेनिया सीजन नहीं हो सकता। इतने सालों से माइकल को रिंग में देखते हुए हम जान चुके हैं कि उनकी सैलिंग एबिलिटी और रिंग में उनका मनोविज्ञान कभी ख़राब नहीं हो सकता। हम सब WWE टीवी पर कई पुराने और इस प्रकार के दूसरे स्वीट चिन म्यूजिक को देख देख कर थक गए हैं और अब हम चाहते हैं रिंग में एक बार फिर से रियल स्वीट चिन म्यूजिक देखने को मिले।यहां तक कि अगर केवल रंबल में आकर माइकल एक के बाद एक कई स्वीट चिन दिखा दे तो भी कई दर्शक संतुष्ट हो जायेंगे।
ऐसे समय में जब इस रोस्टर में स्टार पावर लगातार घटती जा रही है, माइकल जैसे लेजेंड्स युवा टैलंट के साथ अपनी उपस्थिति से इस एरिना का गौरव बढ़ा सकते हैं। इस रंबल को हम याद रख सकें, इसके लिए इस हार्ट ब्रेक किड को केवल रिंग में आकर अपने चिरपरिचित अंदाज में विरोधियों को म्यूजिक सुनानी होगा - स्वीट चिन म्यूजिक।
#कर्ट एंगल
kurt_angle_bio-1484933054-800
एकमात्र WWE वर्ल्ड चैंपियन जिसने ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीता है वो वापस आ गया है। जब यह न्यूज़ आई कि कर्ट एंगल इस साल के हाल ऑफ़ फेम में शामिल हो रहे हैं, WWE के हर फैंस उन्हें दोबारा WWE के रिंग में देखने की कल्पना कर रहे हैं।
48 साल की उम्र में भी एंगल वर्तमान रोस्टर के आधे से ज्यादा रेसलरों से बेहतर फिट हैं। वो अब भी लड़ सकते हैं और हाई प्रोफाइल मुकाबलों में उनकी स्टार पावर साफ़ झलकती है जो मुकाबले को एक अलग मुकाम तक पहुंचा देती है।
रंबल में एंगल की मौजूदगी इसके रैसलिंग स्तर को बढ़ा देगा और उनका जादू साफ़ तौर पर रैसलमेनिया में नज़र आएगा। एंगल का लैसनर, टेकर या रुसेव से मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।
अच्छा रहेगा कि कर्ट रंबल में एलेक्सजेंडर रुसेव के द्वारा एलिमिनेट हों और फिर उन्हें रेसलमेनिया 33 के लिए चैलेंज करें। अमेरिकन प्राइड बनाम बल्गेरियन ब्रूट का सिम्बल, पैसे तो खीचेगा ही साथ ही टीवी रेटिंग में भी गज़ब का इज़ाफ़ा ले आएगा।
#कैनी ओमेगा omega-1484932930-800

हालिया WWE वीडियो में जैसे ही सैथ रोलिंस ने यह कहा कि वो चाहते हैं कि कैनी ओमेगा रॉयल रंबल में आएं, इन्टरनेट बिजी हो गया। स्टेटमेंट के अगले एक घंटे में यह नया जापानी स्टार ट्रेंड करने लगा और उसके कमेंटों ने जैसे आग लगा दी। जब कजूचिका ओकाड़ा ने केनी ओमेगा को WK11 में आईडब्लूजेपी चैंपियनशिप में हराया था, कई लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया की यह जापान में इस रैसलर का सुनहरा अंत है। जब उनके कॉन्ट्रेक्ट की अफवाहें उड़ रही हैं तो क्या यह सही समय नहीं है इस 33 साल की सनसनी का WWE के रिंग में आने का। WWE के लिए नए टैलंट की भर्ती पर परदे के पीछे से ट्रिपल एच का परिवार ही नियंत्रण रखता है और कैनी ओमेगा को 2017 में WWE रिंग में लेन का प्लान पहले ही बन चुका था।

इस एरिना में एजे के पिछले साल हुए स्वागत को याद करते हुए 60000 से अधिक दर्शकों के सामने ओमेगा को कैसा स्वागत मिलेगा इसकी कल्पना की जा सकती है।
#सीएम पंक punkcorner-1484933126-800
60000 दर्शक सीएम पंक, सीएम पंक का शोर करें, इससे अच्छा इस बिज़नस के लिए और क्या हो सकता है। UFC में फेल होने के बाद अब इस खर्चीले बेटे के घर वापसी का टाइम है। क्या आप विश्वास करेंगे कि लगभग तीन साल हो चुके हैं जब सीएम पंक ने ट्रिपल एच और विंस मिकमैन को मिडिल फिंगर दिखाई थी।
सीएम पंक ने यह कहते हुए कि "बैक स्टेज होने वाली राजनीति, वादा खिलाफी और अंतहीन काम के शेड्यूल से वे काफी थक गए हैं,"इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। इसकी जगह उन्होंने MMA/UFC की रह चुन ली थी लेकिन जल्दी ही उन्हें यह पता लग गया कि यहां वो कुछ खास नहीं कर सकते और उनके लिए कुछ भी नहीं है।
मर्चेंडाइस सेलिंग और भूमिका तैयार करने में वो एकलौते आदमी हैं जो जॉन सीना के लगभग बराबर का दर्जा रखते हैं। पिछले दशक के उनके पावरफुल करियर को देखते हुए WWE को उनको वापस लाने की जरूरत है। उनकी स्टार पावर और लाखों लोगों पर उनका प्रभाव, खुद ही सब कुछ कह देता है।
वास्तव में पूरे देश में फैली WWE एरीना में अब भी लोग उनके नाम का शोर मचाते हैं जो अपने आप में यह बताता है कि पंक किस लेवल के स्टार हैं और अब भी वो WWE में कितनी वैल्यू रखते हैं। जिस तरीके से वो गए हैं, कोई भी उनकी वापसी की उम्मीद नहीं कर रहा, इसलिए विंस, ये अच्छा मौका है ट्रिगर दबाने का।