#कर्ट एंगल
Ad
Ad
एकमात्र WWE वर्ल्ड चैंपियन जिसने ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीता है वो वापस आ गया है। जब यह न्यूज़ आई कि कर्ट एंगल इस साल के हाल ऑफ़ फेम में शामिल हो रहे हैं, WWE के हर फैंस उन्हें दोबारा WWE के रिंग में देखने की कल्पना कर रहे हैं।
Ad
Ad
48 साल की उम्र में भी एंगल वर्तमान रोस्टर के आधे से ज्यादा रेसलरों से बेहतर फिट हैं। वो अब भी लड़ सकते हैं और हाई प्रोफाइल मुकाबलों में उनकी स्टार पावर साफ़ झलकती है जो मुकाबले को एक अलग मुकाम तक पहुंचा देती है।
Ad
Ad
रंबल में एंगल की मौजूदगी इसके रैसलिंग स्तर को बढ़ा देगा और उनका जादू साफ़ तौर पर रैसलमेनिया में नज़र आएगा। एंगल का लैसनर, टेकर या रुसेव से मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।
Ad
Ad
अच्छा रहेगा कि कर्ट रंबल में एलेक्सजेंडर रुसेव के द्वारा एलिमिनेट हों और फिर उन्हें रेसलमेनिया 33 के लिए चैलेंज करें। अमेरिकन प्राइड बनाम बल्गेरियन ब्रूट का सिम्बल, पैसे तो खीचेगा ही साथ ही टीवी रेटिंग में भी गज़ब का इज़ाफ़ा ले आएगा।
Ad
Edited by Staff Editor