Ad
हालिया WWE वीडियो में जैसे ही सैथ रोलिंस ने यह कहा कि वो चाहते हैं कि कैनी ओमेगा रॉयल रंबल में आएं, इन्टरनेट बिजी हो गया। स्टेटमेंट के अगले एक घंटे में यह नया जापानी स्टार ट्रेंड करने लगा और उसके कमेंटों ने जैसे आग लगा दी। जब कजूचिका ओकाड़ा ने केनी ओमेगा को WK11 में आईडब्लूजेपी चैंपियनशिप में हराया था, कई लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया की यह जापान में इस रैसलर का सुनहरा अंत है। जब उनके कॉन्ट्रेक्ट की अफवाहें उड़ रही हैं तो क्या यह सही समय नहीं है इस 33 साल की सनसनी का WWE के रिंग में आने का। WWE के लिए नए टैलंट की भर्ती पर परदे के पीछे से ट्रिपल एच का परिवार ही नियंत्रण रखता है और कैनी ओमेगा को 2017 में WWE रिंग में लेन का प्लान पहले ही बन चुका था।
इस एरिना में एजे के पिछले साल हुए स्वागत को याद करते हुए 60000 से अधिक दर्शकों के सामने ओमेगा को कैसा स्वागत मिलेगा इसकी कल्पना की जा सकती है।
Ad
Edited by Staff Editor