Ad
60000 दर्शक सीएम पंक, सीएम पंक का शोर करें, इससे अच्छा इस बिज़नस के लिए और क्या हो सकता है। UFC में फेल होने के बाद अब इस खर्चीले बेटे के घर वापसी का टाइम है। क्या आप विश्वास करेंगे कि लगभग तीन साल हो चुके हैं जब सीएम पंक ने ट्रिपल एच और विंस मिकमैन को मिडिल फिंगर दिखाई थी।
Ad
Ad
सीएम पंक ने यह कहते हुए कि "बैक स्टेज होने वाली राजनीति, वादा खिलाफी और अंतहीन काम के शेड्यूल से वे काफी थक गए हैं,"इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। इसकी जगह उन्होंने MMA/UFC की रह चुन ली थी लेकिन जल्दी ही उन्हें यह पता लग गया कि यहां वो कुछ खास नहीं कर सकते और उनके लिए कुछ भी नहीं है।
Ad
Ad
मर्चेंडाइस सेलिंग और भूमिका तैयार करने में वो एकलौते आदमी हैं जो जॉन सीना के लगभग बराबर का दर्जा रखते हैं। पिछले दशक के उनके पावरफुल करियर को देखते हुए WWE को उनको वापस लाने की जरूरत है। उनकी स्टार पावर और लाखों लोगों पर उनका प्रभाव, खुद ही सब कुछ कह देता है।
Ad
Ad
वास्तव में पूरे देश में फैली WWE एरीना में अब भी लोग उनके नाम का शोर मचाते हैं जो अपने आप में यह बताता है कि पंक किस लेवल के स्टार हैं और अब भी वो WWE में कितनी वैल्यू रखते हैं। जिस तरीके से वो गए हैं, कोई भी उनकी वापसी की उम्मीद नहीं कर रहा, इसलिए विंस, ये अच्छा मौका है ट्रिगर दबाने का।
Edited by Staff Editor