साल 2018 की पहली रॉ में रॉयल रम्बल मैच से जुड़े कई रैसलरों के नाम का एलान किया गया। WWE एलान कर चुकी है कि इस बार मैंस और विमेंस दोनों रॉयल रम्बल मैचों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर्स के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। रॉ में एलान किया गया कि जॉन सीना रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे। इसके साथ-साथ रॉ के एक सैगमेंट के दौरान फिन बैलर कर्ट एंंगल के पास गए और उन्हें बताया कि वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेने जा रहे हैं। 30 मैन रॉयल रम्बल मैच के लिए अब तक रॉ के 3 सुपरस्टार और स्मैकडाउन के 2 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। रम्बल मैच में जॉन सीना, फिन बैलर, इलायस, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के नामों का एलान हुआ है।
रॉ के दौरान विमेंस रॉयल रम्बल मैच को लेकर भी एलान हुआ। रम्बल मैच में बेली, साशा बैंक्स, पेज, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल भी हिस्सा लेंगी। अब तक विमेंस रम्बल मैच के लिए असुका, नेओमी, रूबी रायट, बेली, साशा बैंक्स, नटालिया, मैंडी रोज़, पेज और सोन्या डेविल के नाम सामने आ चुके हैं।
WWE रॉयल रम्बल पीपीवी का आयोजन फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सैंटर में किया जाएगा। ये 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा। रॉयल रम्बल पीपीवी का सबसे बड़ा आकर्षण रम्बल मैच होता है, जिसमें 30-30 सुपरस्टार हिस्सा लेंगे और मैच जीतकर रैसलमेनिया को हैडलाइन कर पाएंगे। अब साल की पहली रॉ के बाद फैंस की नजरें साल के पहले स्मैकडाउन एपिसोड पर टिकी होंगी। इसमें भी दोनों ही रम्बल मैचों को लेकर सुपरस्टार्स के नामों का एलान किया जाएगा।