साल 2018 का पहला पीपीवी रॉयल रम्बल सिर्फ 1 महीने दूर है। भले ही 2017 को खत्म होने में कुछ दिन बाकी हों, लेकिन कंपनी ने रॉयल रम्बल की तैयारियां पहले से करना शुरु कर दिया है। रॉयल रम्बल में पहले सिर्फ पुरुष रैसलरों के लिए ही रम्बल मैच कराया जाता था। इस बार से विमेंस रॉयल रम्बल मैच भी होगा। साल के आखिरी स्मैकडाउन लाइव एपिसोड पर रम्बल मैच में हिस्सा लेने वाले नए रैसलरों के नाम सामने आए। पुरुष रॉयल रम्बल मैच के लिए स्मैकडाउन की ओर से शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन के नाम के एलान हुए हैं। रॉ की तरफ से अभी तक सिर्फ इलायस का नाम सामने आया है, जोकि रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होंगे। 30 मेंस रॉयल रम्बल मैच के लिए अब तक कुल मिलाकर 3 रैसलरों का नाम का ही एलान हुआ है। पिछले हफ्ते स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ में आकर एलान किया था कि WWE 28 जनवरी को इतिहास रचते हुए पहले विमेंस रॉयल रम्बल मैच को आयोजित करेगा। स्मैकडाउन में आज रूबी रायट विमेंस रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगी, इस बात का एलान हुआ। उन्होंने स्मैकडाउन में नेओमी के खिलाफ लड़े गए सिंगल्स मैच में उन्हें मात दी। पिछले हफ्ते नेओमी ने एलान किया था कि वो भी रम्बल मैच का हिस्सा होंगी। वहीं रॉ की तरफ से असुका भी रम्बल मैच में शामिल होने को लेकर घोषणा कर चुकी है। विमेंस रॉयल रम्बल मैच के लिए अभी तक सिर्फ 3 रैसलरों के नाम सामने आए हैं, इनमें असुका, नेओमी और रूबी रायट शामिल हैं। 2 रैसलर स्मैकडाउन की हैं तो वहीं 1 रॉ रोस्टर की है। फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि ये 20 रैसलरों का रम्बल मैच होगा या फिर 30 का। इस बात की घोषणा आने वाले हफ्ते में की जा सकती है। मेंस और विमेंस रॉयल रम्बल मैचों के लिए अब तक 3-3 रैसलरों के नाम घोषित हो चुके हैं। रॉयल रम्बल पीपीवी का आयोजन 28 जनवरी को फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सैंटर में होगा।