2018 का रॉयल रम्बल WWE इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक नहीं बल्कि 2 जापानी रैसलरों ने रॉयल रम्बल मैचों को अपने नाम किया। मैंस रॉयल रम्बल मैच में नाकामुरा तो वहींं विमेंस रॉयल रम्बल मैच में असुका की जीत हुई। WWE रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू के लिए कई सारे मैचों की घोषणा पहले से की गई थी। किकऑफ शो के दौरान 3 मैच देखने को मिले। बॉबी रूड ने ओपन चैलेंज दिया हुआ था, जिसे स्वीकारते हुए मोजो राउली बाहर आए और उन्हें US टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा।
WWE रॉयल रम्बल 2018 में हुए मैचों के नतीजों पर-
यूट्यूब पर स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के चैनल को सब्सक्राइब करें और नई वीडियोज़ की तुरंत नोटिफिकिशन पाने के लिए बैल आइकन को दबाएं