#4 द फीन्ड के लिए डेनियल ब्रायन ही बेस्ट कंटेंडर हैं
Ad
Ad
इसमें कोई दोहराय नहीं है कि स्मैकडाउन में इस समय कई प्रतिभाली सुपरस्टार्स मौजूद हैं लेकिन डेनियल ब्रायन ही ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस समय यूनिवर्सल टाइटल के लिए द फीन्ड को टक्कर देने में सक्षम हैं। रॉयल रंबल जैसे बड़े पीपीवी के लिए ब्रायन से बड़ा कोई सुपरस्टार्स नहीं स्मकैडाउन में नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
कई फैंस सोच रहे होंगे कि रोमन रेंस भी डेनियल की जगह हो सकते थे तो आपको बता दें कि रोमन रेंस के लिए टाइटल मैच शायद फायदे का सौदा नहीं रहेगा, उनके लिए 30 मेंस रंबल मुकाबला ही सही रहेगा। इसलिए कंपनी उन्हें लगातार टाइटल से दूर रख रही है।
Edited by मयंक मेहता