Royal Rumble 2022: मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE Superstars की लिस्ट 

WWE Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे कई बड़े सुपरस्टार्स
WWE Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे कई बड़े सुपरस्टार्स

Royal Rumble 2022 में सभी की नजर मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble) मैच पर ही होने वाली है। अभी तक WWE के कई सुपरस्टार्स के नाम एंट्री के लिए सामने आ चुके हैं। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के प्रमुख सुपरस्टार्स तो है ही, लेकिन साथ ही ऐसे कई सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान किया है जोकि अभी WWE का हिस्सा नहीं हैं।

Ad

इसमें WWE हॉल ऑफ फेमर्स से लेकर दूसरी कंपनी Impact Wrestling के सुपरस्टार भी शामिल हैं। इसी वजह से फैंस में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैचों के लिए दिलचस्पी काफी ज्यादा है।

फैंस सोच रहे होंगे कि इस साल होने वाले मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको उन सुपरस्टार्स के नाम बताने वाले हैं जोकि Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं।

Royal Rumble 2022 में किन WWE सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान हो चुका है?

Royal Rumble 2022 में मेंस रंबल मैच में कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं?

यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, रैंडी ऑर्टन, रिडल, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज फोर्ड, रे मिस्टीरियो, ऑस्टिन थ्योरी, एजे स्टाइल्स, डॉमिनिक मिस्टीरियो, बिग ई, ओमोस, केविन ओवेंस, शेमस, आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, रिक बूग्स, रिकोशे, सैमी जेन, जॉनी नॉक्सविले, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, कोफी किंग्सटन, हैप्पी कॉर्बिन, मैडकैप मॉस, Raw टैग टीम चैंपियंस अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल)।

Ad

नोट: 25 WWE सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान हो गया है और 5 सुपरस्टार्स के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

Royal Rumble 2022 में विमेंस रंबल मैच में कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं?

SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, लीटा, सोन्या डेविल, कैली कैली, निकी बैला, ब्री बैला, समर रे, नटालिया, आलिया, शायना बैजलर, निकी A.S.H, रिया रिप्ली, WWE 24*7 चैंपियन डैना ब्रुक, शॉट्जी, साशा बैंक्स, मिशेल मैक्कूल, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, Impact Wrestling नॉकआउट चैंपियन मिकी जेम्स, टमीना, WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस कार्मेला और क्वीन जेलिना वेगा।

Ad

नोट: विमेंस Royal Rumble मैच के लिए 22 सुपरस्टार्स की एंट्री का ऐलान हो चुका है। 8 सुपरस्टार्स के नाम सामने अभी रहते हैं।

आपको बता दें कि इस साल Royal Rumble मैच कौन जीतेगा यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन एक बात तो तय है कि WWE ने फैंस के लिए बहुत बड़े सरप्राइज तय किए हुए हैं और हर कोई बस इस प्रीमियम लाइव इवेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications