Undisputed WWE Title Match Reaction: Royal Rumble 2025 के तीसरे मैच में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ लैडर मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर लगाई। कोडी और केविन ने इस मुकाबले में एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ही आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, ओवेंस अपने प्रतिद्वंदी को पैकेज पाइलड्राइवर हिट करना चाहते थे। हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर खुद को बचाने में कामयाब रहें।
यही नहीं, उन्होंने प्राइजफाइटर को लैडर पर अल्बामा स्लैम हिट करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। जल्द ही, कोडी रोड्स ने रिंग के ऊपर टंगे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप और विंग्ड टाइटल को हासिल करते हुए मैच खत्म कर दिया। इस मुकाबले के बाद फैंस गदगद नज़र आ रहे हैं और वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस के खतरनाक WWE चैंपियनशिप मैच के बाद आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।
कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:
(मुझे शक था लेकिन मैच शानदार रहा। वो चैंपियन के रूप में अपनी लिगेसी बना रहे हैं। उनका हर मैच कठिन होता जा रहा है और चैंपियन को गुस्से में देखकर अच्छा लगा।)
(अगर केविन ओवेंस ठीक है तो यह काफी पागलपन था क्योंकि मुझे लगा कि मैंने उनका टीवी पर निधन होते हुए देख लिया है।)
(मुझे लगा था कि सैमी ज़ेन रिंग में जाकर कोडी रोड्स को लैडर से धक्का देकर हील टर्न ले लेंगे।)
(क्या निक एल्डिस अंत में बार-बार X साइन का इशारा कर रहे थे? मुझे उम्मीद है कि उस एंडिंग के बाद केविन ओवेंस ठीक होंगे?)
(यह धमाकेदार मैच था। उनके रन में इस तरह के फिउड्स की और जरूरत है।)
(केविन ओवेंस के शानदार परफॉर्मेंस की वजह से मैच रोचक बन गया। चैंपियनशिप रिटेन करने के लिए मैं कोडी रोड्स को बधाई देना चाहता हूं। सैमी ज़ेन जल्द ही कोडी रोड्स के खिलाफ हो सकते हैं। सैमी Royal Rumble भी जीत सकते हैं, कौन जानता है।)
(कुछ तो जरूर हुआ है क्योंकि मैच के अंत को तेजी से खत्म कर दिया गया और ऐसा लगा कि मुकाबले का इस तरह अंत कराने का प्लान नहीं था।)