2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (WWE Royal Rumble 1996)
स्टोन कोल्ड Royal Rumble इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दें, वह Royal Rumble मैच को रिकॉर्ड तीन बार जीत चुके हैं। साल 1996 में डेब्यू Royal Rumble मैच में स्टोन कोल्ड को रिंग में आखिरी बचे चार सुपरस्टार्स में से एक के रूप में बुक किया गया था।
हालांकि, इस मैच में स्टोन कोल्ड से बड़ी गलती हो गई और इस मैच में एक सुपरस्टार को क्लोजलाइन के जरिए एलिमिनेट करने के बाद वह भी गलती से एलिमिनेट हो गए। स्टोन कोल्ड के अनुसार, उस वक्त वह रोप्स पर पकड़ न बना पाने की वजह से गलती से रिंग के बाहर गिर पड़े थे।
1- द रॉक का पैर जमीन से छू गया था (Royal Rumble 2000)
2020 Royal Rumble मैच में द रॉक ने बिग शो को टॉप रोप से नीचे गिराकर इस मैच को जीता था लेकिन इस मैच में काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। आपको बता दें, इस मैच में द रॉक का पैर जमीन से पहले छुआ था और तकनीकी रूप से बिग शो इस मैच के विजेता थे।
हालांकि, WWE ने इस गलती को स्टोरीलाइन में तब्दील कर दिया और इस स्टोरीलाइन के दौरान बिग शो खुद को Royal Rumble विजेता साबित करने में लगे हुए थे। इसके बाद साल 2014 में WWE RAW में वापसी के बाद रॉक ने बिग शो के सामने बात कबूली की कि बिग शो Royal Rumble मैच के विजेता थे।