Create

Royal Rumble में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे ब्रॉक लैसनर

WWE के लिए साल 2018 का आगाज रॉयल रम्बल पीपीवी के साथ होगा। रॉयल रम्बल के बाद रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो जाएगी और रैसलमेनिया के लिए दोनों ही ब्रैंड अपनी-अपनी तैयारी में जुट जाएंगे। पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि रॉयल रम्बल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन WWE ने रॉ से पहले ही एलान कर दिया था कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल का हिस्सा बनेंगे और टाइटल भी डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। आज हुई रॉ से पहले WWE ने एलान किया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच शो में होने वाले मैच में जीतने वाला सुपरस्टार, रॉयल रम्बल में लैसनर को टाइटल के लिए चुनौती देगा और नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा। WWE ने पिछले हफ्ते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच मैच का एलान कर दिया था। शो के दौरान दोनों ही बड़े सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर बुरी तरह से हमला किया और मैच का अंत डबल काउंट आउट के जरिए हुआ। दोनों ही स्टार्स में से कोई भी विनर नहीं बन पाया।

WWE ने एलान किया है कि द बीस्ट ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे और ऐसे में हो सकता है कि अगले हफ्ते कौन सा सुपरस्टार उनसे रॉयल रम्बल में टक्कर लेगा, इस बात का भी एलान हो जाएगा।

ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच मैच का कोई भी विनर नहीं बन पाया। अब उम्मीद जताई जा सकती है कि लैसनर और केन दोनों ही ब्रॉक लैसनर का सामना रॉयल रम्बल के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में करें। WWE के 3 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स की रॉयल रम्बल में जंग साल की धमाकेदार शुरुआत कर सकती है।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment