वीडियो: 2016 में हुए रॉयल रंबल मैच की हाइलाइट्स

2017 के पहले पे-पर-व्यू में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए तमाम ताकत लगा दी हैं। इस साल कार्ड में 4 बड़े चैंपियनशिप मैच और सबसे बड़ा ट्रेडीशनल 30 मैन ओवर द टॉप बैटल रॉयल। जैसा कि हम यादगार रंबल मैचों के बारे में बात करते हैं, तो इसी सिलसिले में आज हम आखिरी स्टॉप यानी 2016 के रंबल मैच की बात करेंगे। 2016 का रंबल मैच काफी यादगार था, एक तो इस मैच में एजे स्टाइल्स ने WWE में अपना डैब्यू किया था, तो रोमन रेंस को इस मैच में एक नंबर से शुरू करते हुए अपने टाइटल को 29 दूसरे स्टार्स के खिलाफ डिफ़ेंड करना था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर भी शामिल थे और वो मैच में काफी डोमिनेंट नज़र आ रहे थे, उन्होंने इस मैच में वायट फैमिली के तीन (ब्रॉन स्ट्रोमैन, ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन) सदस्य को एलिमिनेट किया। हालांकि बाद में जब ब्रे वायट ने रिंग में एंट्री की, तो पूरी वायट फैमिली ने मिलकर लैसनर को एलिमिनेट किया। यह भी पढ़ें: 2017 में होने वाली 5 बड़ी वापसी जिससे WWE को काफी फायदा होगा रेंस के लिए टाइटल डिफेंस इतना अच्छा नहीं रहा, क्योंकि मैच के बीच में लीग ऑफ नेशंस ने रेंस पर हमला कर दिया और वो चोटिल हो गए, बाद में जब शेमस ने रिंग में ऑफ़िशियल एंटरेंट के तौर पर रिंग में एंट्री की, तो रेंस ने रिंग में वापसी की और टॉप 3 में जगह बनाई, जहां उनके साथ शील्ड के पूर्व सदस्य डीन एम्ब्रोज़ और 30वें नंबर पर सरप्राइज एंट्री करने वाले ट्रिपल एच थे। शेमस को एलिमिनेट करने के बाद द गेम ने उसका फायदा उठाया और रेंस को बाहर कर दिया, उसके बाद एम्ब्रोज़ और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी देर लड़ाई हुई और अंत में ट्रिपल एच ने एम्ब्रोज़ को एलिमिनेट कर वो 14वीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बने। इस वीडियो में 2016 में हुए रॉयल रंबल मैच की हाइलाइट्स देख सकते हैं:

youtube-cover