साल 2018 का रॉयल रम्बल पीपीवी WWE इतिहास में बेहद खास होगा। पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसका साफ मतलब है कि इस बार मैंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग रम्बल मैच कराए जाएंगे। WWE स्मैकडाउन लाइव में रॉयल रम्बल मैचों में हिस्सा लेने वाले नए सुपरस्टार्स के नाम सामने आए। शो में बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान 'वैलकमिंग कमेटी' की सुपरस्टार्स नटालिया, कार्मेला, टैमिना और लाना ने बताया कि वो लोग पहली बार आयोजित किए जा रहे रम्बल मैच में भाग लेंगी।
इसके बाद शो में रायट स्कवॉड ने वैलकमिंग कमेटी के खिलाफ जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद रूबी रायट ने प्रोमो करते हुए कहा कि रम्बल मैच में उनकी साथी साराह लोगन और लिव मॉर्गन भी हिस्सा लेंगी। विमेंस रॉयल रम्बल मैच के लिए अब तक साशा बैंक्स, नेओमी, बेली, कार्मेला, नटालिया, टैमिना और लाना, पेज, साराह लोगन, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, असुका, मैंडी रोज़, सोन्या डेविल के नाम सामने आ चुके हैं।
WWE स्मैकडाउन के दौरान बैरन कॉर्बिन एक बैकस्टेज प्रोमो करते हुए नजर आए। बैरन कॉर्बिन ने कहा कि वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे और उसे जीतकर रैसलमेनिया को हैडलाइन करेंगे।
रॉयल रम्बल पीपीवी में 30 महिला रैसलरों और 30 पुरुष रैसलरों के रम्बल मैच का आयोजन किया जाएगा। साल का पहला सबसे बड़ा पीपीवी रॉयल रम्बल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को फिलाडेल्फिया से लाइव आएगा।