रूसेव रॉयल रम्बल मैच जीतेंगे और मैं नया US चैंपियन बनूंगा: एडन इंग्लिश

साल 2017 का आखिरी समय मानो रूसेव और एडन इंग्लिश के लिए कुछ अच्छी खबर सामने लेकर आया है। 'रूसेव डे' की गिमिक को फैंस से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड अगर आपने देखे होंगे तो पता चला होगा कि रूसेव और उनके पार्टनर एडन इंग्लिश को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पूरा एरीना 'रूसेव डे' चैंट्स करते रहते हैं। एडन इंग्लिश ने रॉयल रम्बल को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि रूसेव रॉयल रम्बल मैच में बाकी 29 रैसलरों की जमकर धुनाई करेंगे और वो खुद नए यूएस चैंपियन बनेंगे।

एडन इंग्लिश द्वारा किए गए ट्वीट से एक बात जाहिर होती है कि रूसेव रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे। हालांकि इस बारे में WWE या फिर रूसेव की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आपको बता दें कि यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए एडन इंग्लिश और जेवियर वुड्स के बीच मैच का एलान किया गया है। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार अगले राउंड में चला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जिंदर महल और बॉबी रूड जगह बना चुके हैं। जिंदर महल ने टाय डिलिंजर को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच जगह बना चुके हैं। वहीं बॉबी रूड ने बैरन कॉर्बिन को हराकर दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में जगह बनाई है। जैक रायडर और मोजो राउली के बीच भी मैच होगा, इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाया। US चैंपियन के लिए मैच रॉयल रम्बल में होगा। फैंस को नया यूएस चैंपियन 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को देखने को मिलेगा। साइमन गोच के WWE छोड़ने के बाद एडन इंग्लिश, रूसेव के साथ आ गए और उनको लेकर समरस्लैम के बाद रूसेव डे गिमिक शुरु की गई जोकि अब फैंस के बीच पॉपुलर होती जारी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications