WWE इतिहास के 5 Royal Rumble मैच जो आपको जरूर देखने चाहिए

स्पोर्टस एंटरटेनमेंट के इतिहास में रॉयल रंबल ने कई ऐतिहासिक क्षण दिए है, एक प्रतिष्ठित मैच के रूप में यह कैलेंडर वर्ष पर शो पीस बना हुआ है। साल के इस पहले मेन इंवेट पे-पर-व्यू की शुरुआत असल में रोड़ टू रैसलमेनिया तक के सफर के लिए होती हैं। आपको बता दे कि इस साल का रॉयल रंबल 29 जनवरी को ऑरलैंडो में होगा। WWE कम से कम 60,000 टिकट बेचने के मूड में है। जिसके लिए कुछ बड़े रैसलर्स के नाम चाहिए। कुछ बड़े रैसलर गोल्डबर्ग, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रॉयल रंबल में तय हो चुका है। रॉयल रंबल की शुरुआत सन 1988 में हुई और इसके बाद रॉयल रंबल मैंच प्रतीकात्मक बैटल रॉयल से एक मैच के रुप में हो गया, जहां पर युवा स्टार अपने करियर में पहली बार मेन इंवेट स्टेज पर अगले आने वाले स्टार के रुप में तरक्की कर सकते हैं। साल भर के दौरान ऐसे प्रतियोगी जैसे शॉन माइकल्स, योकोजुना, ब्रॉक लैसनर, क्रिस बेनोइट और रे मिस्टेरियो जिन्होंने रॉयल रंबल में अपने कारनामो से खुद को रॉयल रंबल में पहुंचा दिया। अपनी मजबूत रैसलिंग स्टाइल के दम पर भले ही रॉयल रंबल ने क्राउड को अच्छे मूमेंट दिए हो या न दिए हो, लेकिन कुछ रायल मैचों में हुई दमदार फिउड ने इन मैचों को ऐतिहासिक मैच के रुप में बना दिया। इसके साथ ही आइए रॉयल रंबल के 5 टॉप मैच दिखानें जा रहे हैं, जिसे फैंस को जरुर देखना चाहिए। इसमें से आपका पसंदीदा मैच कौन सा हैं? #5 1992

अगर आप पुरानी यादों देख रहे हैं, तो आपको फिर 1992 में बाद के हुए रंबल देखने की जरुरत है। फैंस के लिए सबसे अच्छी रैसलिंग 1970 के दौरान लग रही थी, और खासतौर पर 1980 के दशक में, साथ ही रिक फ्लेयर जो कि 1990 में WWE में थे। पूर्व NWA और WCW चैंपियन ने 1991 के अंत में विन्स मैकमैहन के साथ शामिल हो गए थे, उसके बाद फ्लेयर जनवरी 1992 में रंबल मैच के लिए के लिए खिताब का दावा करने के लिए तैयार थे। जब फ्लेयर के दावा करने से पहले फैंस की खुशी से परे था। बहुत सारें फैंस की यह धारणा बन गई कि यह इंवेट हल्क होगन के साथ रैसलमनिया के मेन इंवेट तक लीड करेगा, और उऩ्हें रैसलनमेनिया 8 की इतिहासिक स्थिति की तस्वीर दिखने लगी थी। #4 1994

WWE के इतिहास में, इस समय के दो सबसे सर्वश्रेष्ठ रैसलर ब्रेट हार्ट और लेक्स लुगर नज़र आए। ब्रेट हार्ट और लेक्स लुगर दोनों को ही रंबल मैच के संयुक्त विजेता का ताज पहनाया गया था। विन्स मैकमैहन, जो इस बात से अनिश्चित थे कि योकोजुना साथ (योकोजुना उस समय कंपनी में एक टॉप हील और चैंपियन थे) रैसलमेनिया 10 के मेन इंवेट पर कौन होगा। इसके बाद विन्स मैकमैहन ने रंबल का प्रयोग करके कंपनी के टॉप बेबीफेस को इस ग्रेड़ इवेंट की दसवीं सालगिरह में आगे करने का फैसला किया। यह मैच बहुत ऐसिहासिक था, तथ्य यह था कि दोनों रैसलरो ने इस मैच को जीता था, दोनों रैसलरो ने एक ही समय पर जमीन को छूने के साथ ही उन्होंने एक दूसरे को एलिमनेट किया था। ब्रेट हार्ट और लेक्स लुगर दोनों ही रैसलमेनिया पर आ गए थे, में, हार्ट, जो अपने समर्थन के रूप में चैम्पियनशिप जीत के लिए सभी तरह से पुश दिए जा रहे था, और इसमें कोई शक नही था कि यह समर्थन लेक्स लुगर पर भारी पड़ रहा था। सभी फैंस को थोड़ा सा समय देकर रॉयल रंबल के इस ऐसिहासिक मूमेंट को जरुर देखना चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए कि अगर लेक्स लुगर को WWE में अपने कार्यकाल में सही तरह से इस्तेमाल किया जाता, तो क्या होता?

#3 2008

youtube-cover

2008 में न्यूयॉर्क शहर में हुए इस रंबल मैच में बहुत सारें मैच नहीं हुए। यह पे-पर-व्यू के स्थापना के बीस साल बाद था और यह मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापस आ गया था। इस रंबल के एक प्रतीकात्मक पल के लिए स्टेज तैयार था। सबसे खास और ऐतिहासिक पल तब आया जब 30 वें प्रतिभागी के आने का म्यूजिक बजना शुरु हुआ, और क्राउड विश्वास से परे था। जॉन सीना की एंट्री के समय बजने वाला म्यूजिक स्पोर्टस एंटरटेनमेंट के लिए सबसे आइकॉनिक मूमेंट है। जब सीना कैमरे के सामने अपने सामान्य मुद्रा में खड़े होकर पोज़ दे रहे थे तो ट्रिपल एच रिंग में स्तब्ध खड़े थे। यह मैच अपनें में एक ऐतिहासिक और मनोंरजन वाला मैच था, लेकिन घुटने की चोट के कुछ महीनें बाद संभवत वापसी कर रहे जॉन सीना इस रंबल के चौंकाने वालें फैक्टर थे। इस मैच में रिंग में आखिरी में जॉन सीना और ट्रिपल एच बचे थे, और ज़ॉन सीना ने ट्रिपल एच को रिंग से बाहर कर 2008 का रॉयल रंबल अपने नाम किया था।

#2 1995

youtube-cover

अगर आप सोचतें है कि शॉन माइकल्स के समय उनका कोई प्रतिस्पर्धी नही रहा, तो फिर यह मैच आपको जरुर देखना चाहिए। कई फैंस के लिए साल 1995 में हुआ रॉयल रंबल सबसे प्रतीकात्मक और ऐतिहासिक मैचों में से एक था, क्योंकि यहां से दिग्गज रैसलर शॉन माइकल्स के कैरियर की शुरुआत को किक मिली थी। कई लोगों का कहना था कि उस समय पर ही शॉन माइकल्स पहले से ही इस बिजनेस में एक स्टार थे, इसके परिणाम स्वरुप शॉन माइकल्स रैसलमेनिया के सेमी-मेन इंवेट तक पहुंचे, जहां पर उनका मैच डीजल के साथ था, जो सिविक सेंटर पर रैसलमेनिया के लिए केवल एकमात्र सकारात्मक लग रहे थे, और यह फेमस हेडलाइन लॉरेंस टेलर और बम बम बिगेलो द्वारा बोली गई थी। शॉन माइकल्स ने नंबर एक की तरह रॉयल रंबल एट्री करने वाले पहले प्रतियोगी थे, और उन्होंने इस प्रतियोगिता में ब्रिटिश बुलडॉग को एलिमनेट करके इसे जीत लिया था।

#1 2001

youtube-cover

जो WWE का फैन हो और अगर उसने 2001 को रॉयल रंबल नही देखा हो, ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। फिर भी शायद आपको इस मैच का से मूल्यांकन करना चाहिए और इसे फिर से एक बार देखना चाहिए। इस मैच में एक रिकार्ड एलिमनेशन का बना, जब उस समय एक घंटे के दौरान 11 प्रतियोगियों को बाहर कर दिया था। इस मैच की अविश्वसनीय चीजों का वर्णन करना थोड़ा मुशकिल हैं और इसमें कोई शक नही कि 30 साल के इतिहास में इससे अच्छा रॉयल रंबल मैच कभी हुआ हो। इस रंबल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने जीत हासिल की थी और इसके बाद वह रैसलमेनिया 17 के मेन इंवेट लिए द रॉक के साथ तैयार हुए। ऑस्टिन की इस मैच में जीत के साथ ही इस युग की समाप्ति हुई, लेकिन यह विडंबना थी कि 1998 में ऑस्टिन ने जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 3 बार रॉयल रंबल जीता था।