WWE इतिहास के 5 Royal Rumble मैच जो आपको जरूर देखने चाहिए

#3 2008

youtube-cover

2008 में न्यूयॉर्क शहर में हुए इस रंबल मैच में बहुत सारें मैच नहीं हुए। यह पे-पर-व्यू के स्थापना के बीस साल बाद था और यह मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापस आ गया था। इस रंबल के एक प्रतीकात्मक पल के लिए स्टेज तैयार था। सबसे खास और ऐतिहासिक पल तब आया जब 30 वें प्रतिभागी के आने का म्यूजिक बजना शुरु हुआ, और क्राउड विश्वास से परे था। जॉन सीना की एंट्री के समय बजने वाला म्यूजिक स्पोर्टस एंटरटेनमेंट के लिए सबसे आइकॉनिक मूमेंट है। जब सीना कैमरे के सामने अपने सामान्य मुद्रा में खड़े होकर पोज़ दे रहे थे तो ट्रिपल एच रिंग में स्तब्ध खड़े थे। यह मैच अपनें में एक ऐतिहासिक और मनोंरजन वाला मैच था, लेकिन घुटने की चोट के कुछ महीनें बाद संभवत वापसी कर रहे जॉन सीना इस रंबल के चौंकाने वालें फैक्टर थे। इस मैच में रिंग में आखिरी में जॉन सीना और ट्रिपल एच बचे थे, और ज़ॉन सीना ने ट्रिपल एच को रिंग से बाहर कर 2008 का रॉयल रंबल अपने नाम किया था।