#1 2001
जो WWE का फैन हो और अगर उसने 2001 को रॉयल रंबल नही देखा हो, ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। फिर भी शायद आपको इस मैच का से मूल्यांकन करना चाहिए और इसे फिर से एक बार देखना चाहिए। इस मैच में एक रिकार्ड एलिमनेशन का बना, जब उस समय एक घंटे के दौरान 11 प्रतियोगियों को बाहर कर दिया था। इस मैच की अविश्वसनीय चीजों का वर्णन करना थोड़ा मुशकिल हैं और इसमें कोई शक नही कि 30 साल के इतिहास में इससे अच्छा रॉयल रंबल मैच कभी हुआ हो। इस रंबल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने जीत हासिल की थी और इसके बाद वह रैसलमेनिया 17 के मेन इंवेट लिए द रॉक के साथ तैयार हुए। ऑस्टिन की इस मैच में जीत के साथ ही इस युग की समाप्ति हुई, लेकिन यह विडंबना थी कि 1998 में ऑस्टिन ने जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 3 बार रॉयल रंबल जीता था।