रोमन रेन्स के सभी रॉयल रम्बल मैचों के सफर पर एक नजर

roman-thinking-1483726980-800

WWE का वार्षिक शो, रॉयल रम्बल अब केवल दो हफ्ते दूर है। इस इवेंट को देखने के लिये दर्शक साल भर इसका इंतज़ार करते हैं। उसका सस्पेंस, शानदार वापसी, कामयाबी और विजेता की अनिश्चितता, WWE पर प्रंशसकों के लिए इस मैच को रोमांचक बना देते हैं। यहां पर कई सुपरस्टार्स को कामयाबी हाथ लगी है। वहीं मौजूदा रॉस्टर में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिनके लिए रॉयल रम्बल डरावने सपने से कम नहीं रहा है। रोमन रेंस WWE की ख़राब बुकिंग का शिकार होते आ रहे हैं। इसके अलावा WWE के कुछ निर्णय ने भी रोमन रेन्स की छवि को चोट पहुंचाई। रोमन रेन्स और रॉयल रम्बल के बीच एक इतिहास रहा है। एक रॉयल रम्बल मैच में सबसे ज्यादा स्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड भी रोमन रेन्स के नाम है। इसके बारे में ज्यादा चर्चा करने से पहले हम उन इवेंट्स पर एक नज़र डालते हैं। रॉयल रम्बल – 2014 रोमन रेन्स के लिए पहला रॉयल रम्बल कमाल का था। लेकिन यहां पर WWE की बुकिंग उनके खिलाफ चली गयी। अगर आपको याद हो तो पूरा एरीना रोमन के जीत और उनके रैसलमेनिया पर जाने के लिए चिल्ला रहा था। लेकिन फिर सबसे आखिर में एलिमिनेट होकर WWE ने दर्शकों के घाव को कुरेदा। क्योंकि, WWE के पास दूसरे कई विकल्प थे। काफ़ी समय बाद बतिस्ता वापसी कर रहे थे और दर्शकों के न चाहते हुए भी WWE उन्हें ही रम्बल जितवाकर रैसलमेनिया की ओर बढ़ाना चाहती थी। रोमन रेन्स जो उस समय एक उभरते हुए सितारे थे, उन्हें एनिमल की भेंट चढ़ा दिया गया। इस बात का दर्शकों को बहुत बुरा लगा, जिसकी वजह से WWE को अपने मेन इवेंट की योजना में फेर-बदल करना पड़ा और दर्शकों को खुश करने के लिए उसमें उन्होंने डेनियल ब्रायन को जोड़ दिया। दुःख की बात ये है कि कोई भी इस बात का अनुमान नहीं लगा सकता कि आज रोमन रेन्स का करियर कहां होता। रॉयल रम्बल – 2015 reigns-rock-1484415223-800 साल 2015 का रॉयल रम्बल तो रोमन रेन्स के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। अजीब बात है कि इसकी शुरुआत रॉयल रम्बल से ही हुई। इस साल कंपनी ने पिछले साल के पसंदीदा स्टार पर दांव लगाया। लेकिन इस बार वापस उनकी चाल उल्टी पड़ गयी। द रॉक ने मैच में दखल देकर अथॉरिटी के खिलाफ लड़ने में रोमन रेन्स की मदद दी। ऐसा करने का उद्देश्य ये था कि वे यहां पर एक बेबीफेस मोमेंट बनाना चाहते थे, लेकिन दर्शकों ने पहले ही एक बेबीफेस चुन लिया था। डेनियल ब्रायन को बाहर करने के कारण दर्शकों में रोमन रेन्स के लिए बहुत नाराज़गी पैदा हो गयी। इसका असर ये हुआ की जब रॉक अपने कजिन के लिए रिंग में आएं तब दर्शकों ने उन्हें भी बू किया। एक बार फिर WWE की खराब बुकिंग का शिकार रोमन को बनना पड़ा। WWE को एक बार फिर अपने रैसलमेनिया इवेंट पर फेर बदल करना पड़ा और वहां सैथ रॉलिन्स को उन्होंने विजेता बनाया। रॉयल रम्बल – 2016 aj-styles-entrance-1484415156-800 पिछले साल की स्तिथि बहुत अलग थी। रोमन रेन्स PPV की ओर बढ़ रहे थे। वे चैंपियन थे और उनकी फाइट कंपनी के टॉप हील, विंस मैकमैहन से थी। हर हफ्ते वे मैकमैहन के हर चाल को पार कर सामने आते थे। सब ठीक चल रहा था, लेकिन ख़राब बात तब हुई जब विंस मैकमैहन ने घोषणा करी कि पे पर व्यू पर "एक बनाम सभी" होगा। दर्शक इसके बावजूद रोमन के साथ खड़े थे और उनका समर्थन कर रहे थे। लेकिन फिर #3 के इंट्रान्ट ने रम्बल का खेल बदल दिया। #3 पर एजे स्टाइल्स ने एंट्री की और उन्हें देख दर्शकों ने अपना समर्थन स्टाइल्स की ओर कर दिया। जब एजे को केविन ओवन्स ने एलिमिनेट किया तब दर्शकों को निराशा हुई। लेकिन यहां पर हम एक चीज़ पर आपका ध्यान खींचना चाहते हैं, वो है रोमन रेन्स आधे घंटे तक बैकस्टेज थे क्योंकि विंस मैकमैहन के कहने पर लीग ऑफ़ नेशन्स ने रेन्स पर हमला कर दिया था। इससे रोमन रेन्स को कोई फायदा नहीं हुआ। जब वे लौटे तब वे एक पोस्टर बॉय के किरदार में थे ना की किसी ऐसे चैंपियन के रूप में जिसे अपना ख़िताब बचाना था। #30 वें स्थान पर ट्रिपल एच ने डेब्यू किया और रॉयल रम्बल जीत लिया जिसपर दर्शकों को ख़ुशी हुई। अगर ऐसी ख़राब बुकिंग न होती तो रोमन रेन्स को वहां पर दर्शकों का समर्थन ज़रूर मिला रहता। रैसलमेनिया की ओर बढ़ते हुए भी WWE ने नीतियों से रोमन रेन्स को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। रॉयल रम्बल का अभिशाप reigns-suspended-1484415077-800 रॉयल रम्बल और रोमन रेन्स का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। लेकिन यहां पर हमें एक बात स्वीकार करनी होगी की इसमें कहीं भी रोमन रेन्स की कोई गलती नहीं रही है। किसी और की गलती और खराब परिस्तिथियों के चलते हर बार रोमन रेन्स निशाने पर आएं हैं। रेन्स ने रॉयल रम्बल का ख़िताब गंवाया है, दर्शकों की नाराज़गी झेली है और कई बार चोटिल हुए है। लेकिन उनकी कमिटमेंट पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता। शुरू में ऐसा समझा गया था कि रोमन रेन्स इसी पे पर व्यू के लिए सबसे अच्छे रैसलर हैं। लेकिन कुछ कारणों ने उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट देखी गई है। वैसे इसका दोष रोमन रेन्स पर नहीं जाता, लेकिन WWE की ख़राब बुकिंग का खामियाजा रेन्स को ही भरना पड़ रहा है। साल दर साल बेहतरीन काम करने के बावजूद रोमन रेन्स को हमेशा मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। रॉयल रम्बल की बुकिंग के कारण उनकी ऐसी स्तिथि हुई है। हम का कई बार ये सोचते है कि अगर रोमन रेन्स के साथ ऐसी ख़राब बुकिंग नहीं की जाती तो आज वे कहाँ पर होते। मौजूदा समय reigns-forearm-owens-jericho-raw-645x356-1484415010-800 रॉयल रम्बल अब ज्यादा दूर नहीं है और उसमें रोमन रेन्स के स्तिथि साफ़ नहीं है। रॉयल रम्बल पर रोमन रेन्स, केविन ओवन्स से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ख़िताब के लिए मुकाबला करेंगे। केविन ओवन्स और रोमन रेन्स की लोकप्रियता में ज्यादा फर्क नहीं है। इस बार फिर रोमन रेन्स को मिली जुली प्रतिक्रिया मिलनेवाली है। अफवाहें है कि रोमन रेन्स इस इवेंट पर केविन ओवन्स से ख़िताब जीत लेंगे, ताकि ओवन्स आगे जाकर क्रिस जेरिको से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप फ्यूड कर सकें। हालांकि दर्शक यहां पर ओवन्स और जेरिको के फ्यूड का स्वागत करेंगे, लेकिन शायद उन्हें ओवन्स का रेन्स के हाथों ख़िताब हारना पसंद न आएं। मैं उम्मीद करता हूँ कि रैसलमेनिया पर WWE रोमन रेन्स बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के फ्यूड के साथ न जाये, क्योंकि यहाँ पर WWE इसे "साहसी चैंपियन बनाम इंसानों के बीच राक्षस" के रूप में दिखाये। पेपर पर ये मुकाबला अच्छा दिखाई देगा, लेकिन अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन नए हैं और रैसलमेनिया जैसे मंच पर रोमन रेन्स के बराबरी के रैसलर नहीं है। इस तरह के मैच से रोमन को कुछ फायदा नहीं होगा। वे भले ही इसे जीतकर चैंपियन बन जाये, लेकिन जब तक WWE की क्रिएटिव टीम रेन्स की ऐसी बुकिंग करेगी रेन्स को कोई फायदा नहीं होगा। इससे रेन्स के लिए दर्शकों के प्यार और सम्मान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी।