रॉयल रम्बल और रोमन रेन्स का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। लेकिन यहां पर हमें एक बात स्वीकार करनी होगी की इसमें कहीं भी रोमन रेन्स की कोई गलती नहीं रही है। किसी और की गलती और खराब परिस्तिथियों के चलते हर बार रोमन रेन्स निशाने पर आएं हैं। रेन्स ने रॉयल रम्बल का ख़िताब गंवाया है, दर्शकों की नाराज़गी झेली है और कई बार चोटिल हुए है। लेकिन उनकी कमिटमेंट पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता। शुरू में ऐसा समझा गया था कि रोमन रेन्स इसी पे पर व्यू के लिए सबसे अच्छे रैसलर हैं। लेकिन कुछ कारणों ने उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट देखी गई है। वैसे इसका दोष रोमन रेन्स पर नहीं जाता, लेकिन WWE की ख़राब बुकिंग का खामियाजा रेन्स को ही भरना पड़ रहा है। साल दर साल बेहतरीन काम करने के बावजूद रोमन रेन्स को हमेशा मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। रॉयल रम्बल की बुकिंग के कारण उनकी ऐसी स्तिथि हुई है। हम का कई बार ये सोचते है कि अगर रोमन रेन्स के साथ ऐसी ख़राब बुकिंग नहीं की जाती तो आज वे कहाँ पर होते।