रॉयल रम्बल अब ज्यादा दूर नहीं है और उसमें रोमन रेन्स के स्तिथि साफ़ नहीं है। रॉयल रम्बल पर रोमन रेन्स, केविन ओवन्स से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप ख़िताब के लिए मुकाबला करेंगे। केविन ओवन्स और रोमन रेन्स की लोकप्रियता में ज्यादा फर्क नहीं है। इस बार फिर रोमन रेन्स को मिली जुली प्रतिक्रिया मिलनेवाली है। अफवाहें है कि रोमन रेन्स इस इवेंट पर केविन ओवन्स से ख़िताब जीत लेंगे, ताकि ओवन्स आगे जाकर क्रिस जेरिको से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप फ्यूड कर सकें। हालांकि दर्शक यहां पर ओवन्स और जेरिको के फ्यूड का स्वागत करेंगे, लेकिन शायद उन्हें ओवन्स का रेन्स के हाथों ख़िताब हारना पसंद न आएं। मैं उम्मीद करता हूँ कि रैसलमेनिया पर WWE रोमन रेन्स बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के फ्यूड के साथ न जाये, क्योंकि यहाँ पर WWE इसे "साहसी चैंपियन बनाम इंसानों के बीच राक्षस" के रूप में दिखाये। पेपर पर ये मुकाबला अच्छा दिखाई देगा, लेकिन अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन नए हैं और रैसलमेनिया जैसे मंच पर रोमन रेन्स के बराबरी के रैसलर नहीं है। इस तरह के मैच से रोमन को कुछ फायदा नहीं होगा। वे भले ही इसे जीतकर चैंपियन बन जाये, लेकिन जब तक WWE की क्रिएटिव टीम रेन्स की ऐसी बुकिंग करेगी रेन्स को कोई फायदा नहीं होगा। इससे रेन्स के लिए दर्शकों के प्यार और सम्मान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी।