रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक, WWE के सालाना पीपीवी रॉयल रम्बल की टिकटों की डिमांड बहुत ही ज्यादा है, जोकि अब तक की सबसे ज्यादा है। रॉयल रम्बल WWE के टॉप 4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज़) में से एक है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। रॉयल रम्बल में NXT के सुपरस्टार्स भी नजर आ सकते हैं। इस बार का रॉयल रम्बल 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सैंटर में होगा। रॉयल रम्बल WWE के सबसे फेमस पीपीवी में से एक है। रॉयल रम्बल इस मायने में भी खास होता है क्योंकि यहां से ही रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत होती है। इस बार का पीपीवी इसलिए भी खास है कि यहां पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुरुषों की तरह ही 30 महिला रैसलर हिस्सा लेंगी। हालांकि WWE रॉ और स्मैकडाउन के मेन रोस्टर में 30 महिला रैसलर्स नहीं हैं, ऐसे में रम्बल मैच के दौरान NXT की सुपरस्टार्स के अलावा पुरानी दिग्गजों रैसलरों की वापसी भी देखने को मिल सकती है। WWE रॉयल रम्बल पीपीवी का पूरा मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है। रम्बल मैचों के लिए काफी मैचों का एलान किया गया है, जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और रॉ, स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच देखने को मिलेंगे। WWE रॉयल रम्बल पीपीवी का मैच कार्ड: मैंस रॉयल रम्बल मैच (जॉन सीना, फिन बैलर, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, इलायस, बैरन कॉर्बिन, वोकन मैट हार्डी, ब्रे वायट, रुसेव, एडन इंग्लिश मेंस रॉयल रम्बल मैच (असुका, रुबी रायट, लिव मॉर्गन, साराह लोगन, साशा बैंक्स, नाया जैक्स, बेली, नेओमी, नटालिया, पेज, सोन्या डेविल, मैंडी रोज, मिकी जेम्स, टमिना स्नूका, लाना, कार्मेला, बैंकी लिंच ब्रॉक लैसनर vs केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन ( यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस-सैमी जेन ( चैंपियनशिप के लिए हैंडीकैप मैच) सैथ रॉलिंस -जेसन जॉर्डन vs शेमस-सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) द उसोज vs शेल्टन बेंजामिन-चेड गेबल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप )