2018 के रॉयल रम्बल मैच में फैंस को कई यादगार पल दिखे। फैंस को कई सालों बाद WWE रिंग में रे मिस्टीरियो की वापसी दिखी तो वहीं जापानी रैसलिंग लैजेंड शिंस्के नाकामुरा ने रॉयल रम्बल मैच को जीतकर इतिहास रचा। रॉयल रम्बल 2018 मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले फिन बैलर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। जिसके कैप्शन में फिन बैलर ने अपने द्वारा रम्बल मैच में बिताए गए समय के बारे में लिखा हुआ था। फिन बैलर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर चुटकी लेते हुए शिंस्के नाकामुरा ने कमेंट में अपने द्वारा बिताए गए समय के बारे में लिखा और क्राउन (ताज) की इमोजी डाली।
जाहिर तौर पर नाकामुरा, फिन बैलर को बताना चाह रहे थे कि उन्होंने मैच में 44 मिनट और 38 सेकेंड बिताए और फिर भी जीत हासिल की। आपको बता दें कि नाकामुरा ने रॉयल रम्बल मैच में 14वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्होंने मैच के आखिर में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर जीत हासिल की और अब उनका सामना रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए एजे स्टाइल्स के साथ होगा। नाकामुरा रॉयल रम्बल इतिहास के पहले ऐसे रैसलर बने, जिसने 14वें नंबर पर एंट्री कर रम्बल मैच जीता। इसके अलावा वो पहले जापानी रैसलर भी हैं, जिसने रॉयल रम्बल मैच अपने नाम किया। वहीं फिन बैलर ने रॉयल रम्बल मैच में 2 नंबर पर एंट्री की और मैच के दौरान सबसे ज्यादा समय बिताया। मैच में फिन बैलर ने सबसे ज्यादा 4 एलिमिनेशन किए। उन्होंने बैरन कॉर्बिन, एडन इंग्लिश, डॉल्फ जिगलर, रे मिस्टीरियो को एलिमिनेट किया था। आखिर में जॉन सीना ने फिन बैलर को एलिमिनेट किया था। शिंस्के नाकामुरा और फिन बैलर दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और वो जापान में काफी लंबे समय तक रैसलिंग भी कर चुके हैं।