रॉयल रंबल WWE का बड़ा पीपीवी होता है। और यहीं से रैसलमेनिया के बिल्डअप की शुरूआत होती है। इसका मतलब ये है कि WWE इसकी धमाकेदार तैयारी और शुरूआत पहले से करता है। और अभी के प्लानिंग के मुताबिक अगले साल फैंस को रॉयल रंबल में चौंकाने वाले विनर मिल सकता है। हमेशा कोई ना कोई अंडरडॉग ही रॉयल रंबल का विजेता बनता है। साल 2006 में रे मिस्टिरियो से इसकी शुरूआत हुई थी। पिछले कुछ सालों में पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी भी कराई जा रही है। रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हालांकि किसी ना किसी को फेस को फाइट कराई जा रही है। अब ये कम सोचा जा रहा है कि कोई बड़ा सुपरस्टार आएगा तभी सफलता मिलेेगी।
अभी हाल ही में नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, रोमन रेंस, बतिस्ता ये बड़े नाम ऐसे है जो रॉयल रंबल के विजेता बने है। इनके नाम पर रैसलमेनिया का मेन इवेंट सजाया जाता है। Barnburner Fired Up podcast पर जो रिपोर्ट आई है, इसके मुताबिक फैंस को अगले साल रॉयल रंबल में बड़ा सरप्राइज मिल सकती है। इसके बाद ये सुपस्टार सीधे रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार,"विंस मैकमैहन अलमास और वेगा को बहुत प्यार करते है। इनसे बहुत कुछ वो उम्मीद करते है। विंस शायद इन्हें जीताकर सभी को चौंका सकते है।"
द रॉक के नाम पर भी यहां मुहर लग सकती है। पिछले कुछ समय से उनके नाम की अफवाहें यहां घूम रही है। द रॉक अगर जीत जाते है तो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। विंस मैकमैहन वैसे भी अलमास को कंपनी का फ्यूचर मानते है। अगर ऐसा होता है तो इतिहास में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पल होगा। अभी इसका पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही कुछ और बड़े नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते है।
Edited by Staff Editor