Raw में रोमन रेंस, जॉन सीना समेत 7 रैसलर्स के बीच होने वाले गौंटलेट मैच का मतलब और नियम

प्रोफेशनल रैसलिंग में फैंस की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रकार के मैच देखने को मिलते हैं। सिंगल्स मैच में फैंस को हफ्ते दर हफ्ते देखने को मिलते ही है, लेकिन इन्हीं मैचों को और रोमांचक बनाने के लिए इनमें शर्तें जोड़ दी जाती है। ऐसी ही एक मैच है गौंटलेट मैच, जिसमें बहुत सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। अगले हफ्ते 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी लाइव आएगा और साथ ही में पहली बार मैंस एलिमिनशन चैंबर मैच में 6 की जगह 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं और इस मैच से पहले WWE ने रॉ के लिए सभी 7 सुपरस्टार्स के बीच गौंटलेट मैच का एलान कर दिया है। अब रॉ में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस, द मिज और जॉन सीना इस मैच का हिस्सा होंगे। गौंटलेट मैच में दरअसल 2 सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं। मैच के दौरान 1 रैसलर के पिन फॉल या सबमिशन के जरिए हार जाने के बाद तीसरा रैसलर आता है, फिर उसके आने के बाद एक और रैसलर, इस तरह ये सिलसिला आखिर तक चलता ही रहता है। आखिर में बचने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित कर दिया जाता है। ये मैच टैग टीमों और हैंडीकैप मैचों के रूप में भी होता है। गौंटलेट मैच का इतिहास देखे जाए, तो इसमें बेबीफेस सुपरस्टार को ज्यादा नुकसान होता है। जैसे एक बार विंस मैकमैहन ने जॉन सीना के खिलाफ इस मैच को बुक किया था। उसमें एक के बाद एक सुपरस्टार ने आकर सीना के ऊपर हमला किया था, लेकिन सीना हार मानने को तैयार नहीं थे। हालांकि अंत में बतिस्ता द्वारा दिए गए स्पीयर और पावरबॉम्ब के बाद विंस ने पिन हरा दिया।

youtube-cover


इस मैच में एलिमिनेशन चैंबर से पहले जबरदस्त एक्शन की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि सभी सुपरस्टार एक दूसरे को हराने और चैंबर मैच से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश में होंगे। जिस भी सुपरस्टार की एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत हुई, रैसलमेनिया 34 में उसका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।