रैसलिंग आईएनसी की हालिया रिपोर्ठ में ये कहा गया है कि WWE स्मैकडाउन लाइव स्टार बिग कैस को फिर से इंजरी आ गई है। यूरोप में हुए लाइव इवेंट में उनकी बाएं घुटने में फिर चोट लग गई है। हालांंकि इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस बात की पूरी तरह अभी जानकारी नहीं है। ये इसलिए कहा गया क्योंकि मैच के बाद और उसके बाद जो भी मैच हुए उसमें लंगड़ा के चल रहे थे। साल 2017 में उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर एंजो के साथ उनकी स्टोरीलाइऩ बिग कैश की काफी शानदार रही थी। इसके बाद उन्हें सिंग सुपरस्टार के तौर पर अच्छा पुश दिया गया था। लेकिन बड़ा झटका उन्हें तब लगा जब वो मंडे नाइट रॉ में एंजो अमोरे के साथ हुए मैच में चोटिल हो गए थे। टॉर्न एएलसी में उन्हें दिक्कत हो गई थी। करीब नौ महीने बाद पिछले महीेने बिग कैस ने कंपनी में वापसी की है। उन्होंने एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन पर हमला किया था। जो कि अभी-अभी रिंग में वापस आए है। पिछले स्मैकडाउऩ लाइव शो में दोनों डेनियल ब्रायन और बिग कैस फिर आमने सामने थे। दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। इसका अंत डेनियल ब्रायन के यस मूवमेंट से हुआ। इसके बाद कैस के पांव में भी इंजरी हो गई थी। लेकिन इसके बाद लाइव इवेंट में भी वो झुक कर चल रहे थे। डेनियल ब्रायन के साथ लाइव इवेंट में उनका मैच हुआ था। जिसमें हार का सामना उन्हें करना पड़ा। बिग कैस इस समय ब्लू ब्रांड में परफॉर्म कर रहे है। उनकी फ्यूड डेनियल ब्रायन के साथ हो रही है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि बिग कैस को ज्यादा कुछ दिक्कत ना हुई हो। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए और सबसे ज्यादा बिग कैस के लिए दिक्कत की बात होगी। क्योंकि हाल ही में उन्होंने चोट के बाद वापसी की है। हो सकता है कि करियर पर भी विराम लग जाए।