WWE सुपरस्टार शेमस के लिए बुरी खबर सामने आई है। प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार ये खबर सामने आई है कि शेमस एक कार एक्सीडेंट में शामिल थे। हालांकि इसे अफवाह के तौर पर जोड़ा जा रहा हैं। रैसलिंग जानकार रेयान सतिन नाम के किसी शख्स ने फेसबुक पर ये जानकारी दी और इसे ट्वीटर पर भी डाला। To all the people writing me about it, this Sheamus thing is a hoax. Calm down. — Ryan Satin (@ryansatin) January 7, 2018 प्रोफेशल रैसलिंग कम्यूनिटी को हालांकि इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। वीकेंड पर ये हादसा हुआ जिसमें शेमस भी शामिल थे और छलकपट करके शेमस वहां से निकल गए। शेमस पिछले कई महीनोें से इंजरी से भी गुजर रहे हैं। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं ना कहीं शेमस इस एक्सीडेंट में शामिल थे। रैसलिंग जानकार रेयान सतिन ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर ये बात सभी के सामने रखी। और जो भी ये अफवाह आ रही थी उसे क्लीयर किया। सतिन ने भरोसा जताया कि इस कार एक्सीडेंट में शेमस शामिल थे। हालांकि WWE की तरफ से अभी तक कोई इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई हैं। शेमस मंडे नाइट रॉ में मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर ये बात फैल चुकी है तो WWE भी इसकी पूरी जानकारी लेगा और उसके बाद ही कोई कदम उठाएगा। वैसे अगर शेमस इस कार एक्सीडेंट में शामिल पाए जाते है तो फिर आगे उन्हें काफी दिक्कत हो सकती है। क्योंकि ये WWE के रूल्स के खिलाफ जाएगा और एक कड़ा कदम भी इसके लिए WWE उठाएगा। रॉयल रंबल के लिए भी शेमस का मैच तय हो चुका हैं। शेमस और सिजेरो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का सामना करेंगे। अभी रॉयल रंबल के लिए तीन हफ्ते बांकी है,उससे पहले ही शेमस की पूरी जानकारी सभी के सामने आ जाएगी।