प्रोफेशनल रैसलिंग के जाने माने पत्रकार और रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजैलटर के डेव मैल्टजर ने डैनियल ब्रायन को लेकर 2 ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट्स में जानकारी दी कि फिलहाल डैनियल ब्रायन को रैसलिंग करने के लिए WWE की ओर से क्लीयरेंस नहीं मिला है। मैल्टजर ने बताया कि ब्रायन को रिंग में उतारने का फैसला विंस नहीं बल्कि डॉक्टरों को लेना है।
As of a few days ago, WWE had not cleared him. https://t.co/tQeaOEJaPM
— Dave Meltzer (@davemeltzerWON) December 4, 2017
(कुछ दिन पहले तक WWE ने डैनियल ब्रायन को क्लीयर नहीं किया है)
I wish people would quit reading conspiracies into this. Dr. Joseph Maroon is in charge of WWE medical. He believes he is not healthy to wrestle. Many others have similarly not been cleared (Edge, Foley and others). The doctor, not Vince, will make whatever decision. https://t.co/5mnqqonLZg
— Dave Meltzer (@davemeltzerWON) December 4, 2017
(डॉक्टर जोसेफ WWE मैडिकल टीम के इंचार्ज हैं। उनको लगता है कि डैनियल ब्रायन लडने के लिए स्वस्थ नहीं हैं। ऐसे में केस में ऐज और मिक फोली जैसे रैसलरों को क्लीयरेंस नहीं मिला है। डैनियल ब्रायन के बारे में फैसला विंस को नहीं बल्कि डॉक्टरों को लेना है।) डैनियल ब्रायन कई मौकों पर कह चुके हैं कि कई डॉक्टरों ने उन्हें रैसलिंग करने के लिए क्लीयर कर दिया है लेकिन उन्हें WWE के डॉक्टरों से क्लीयरेंस मिलना बाकी है। थोड़े समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि WWE फिर से डैनियल ब्रायन की वापसी को लेकर मैडिकल रिपोर्ट्स को फिर से देखेगी। इस कारण ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थी कि डैनियल ब्रायन रॉयल रम्बल में वापसी कर सकते हैं। फैंस भी ब्रायन को जल्द से जल्द रिंग में वापसी करते देखना चाहते हैं। ब्रायन पहले भी कह चुके हैं कि अगर WWE ने उन्हें लड़ने के लिए क्लीयर नहीं किया तो कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर वो WWE छोड़कर कहीं दूसरी जगह रैसलिंग करेंगे।
