इंटरनेट पर कुछ समय पहले खबरें थी कि WWE सुपरस्टार पेज और अल्बर्टो एल पैट्रन (जिन्हें अल्बर्टो डेल रियो के नाम से जाना जाता था) का ब्रेकअप हो चुका है। SEScoops.com ने सबसे पहले रिपोर्ट करते हुए कहा था कि दोनों के ऑर्लैंडो वाटर पार्क ट्रिप के बाद उनका ब्रेकअप हो गया।
करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों का इंगेजमेंट हुई। पिरतो रीको के रैसलिंग रिंग में पेज ने घुटने के बल जाकर सभी दर्शकों के सामने डेल रियो को प्रोपोज़ किया था।
दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें शनिवार को आई जब एक झगड़े के बाद अल्बर्टो ने रिश्ता तोड़ दिया।
लेकिन सभी को हैरान करते हुए पेज ने बस एक ट्वीट किया: "पीपल रिलैक्स" इससे ये बात साफ समझी जा सकती है कि उनके बीच ब्रेकअप नहीं हुआ है। हालांकि सचाई क्या है इसके बारे में अभी भी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।
गर्दन में लगी चोट के कारण पेज रैसलिंग रिंग से दूर हैं और अब ट्रेनिंग पूरी कर के वो जल्द ही वापसी करेंगी। वहीं अल्बर्टो इम्पैक्ट रैसलिंग में हैं और रविवार 2 जुलाई को स्लैमीवर्सरी XV पे पर व्यू में दिखेंगे। Published 26 Jun 2017, 11:46 ISTrelax people..lol
— PAIGE (@RealPaigeWWE) June 25, 2017