रोमन रेन्स को WWE से 1 महीने के लिए नकाले जाने के पीछे कई लोग कई प्रकार की बातें बना रहे हैं। लेकिन किसी को सही में नहीं पता था की रेन्स ने ऐसा क्या किया जो वेलनेस पॉलिसी के खिलाफ था। अब पता चल रहा है की रेन्स ने एम्फेटेमीन ड्रग का सेवन किया था, जो WWE में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। रेंस के टैस्ट में ये पाया गया की उन्होने इसका सेवन किया है। ऐसा भी कहा जा रहा है की रेंस ने एक और प्रतिबंधित ड्रग का सेवन किया था, पर उस ड्रग से सस्पेंशन नहीं होता है, इससे बस फाइन ही लगाया जाता है। इस ड्रग का नाम है मरुआना। आपको बता दें की मरुआना भी एक प्रकार का ड्रग है, पर WWE में इसके इस्तेमाल पर सस्पेंशन नहीं होते हैं। इसलिए दूसरे ड्रग की वजह से ही रेन्स को निलंबित होना पड़ा। अब देखते हैं की रेन्स की WWE में किस रूप में वापसी होती है, वैसे कहा जा रहा है रेन्स अब एक अलग ही अवतार में दिख सकते हैं।