एक तरह जहां WWE ब्रैंड स्पिलट के बाद एक नई दिशा में जाती हुई दिखाई दे रही है, दूसरी ओर उसके पुराने और बड़े स्टार्स लगातार या कंपनी छोड़ रहे हैं या छोड़ चुके हैं। पेज और अल्बर्टो डैल के विवाद को WWE ने जिस तरह हैंडल किया वो भी हर जगह चर्चा विषय बन गया है। कहा जा रहा है की WWE ने कुछ दिनों पहले पेज को कह दिया था की वो अल्बर्टों डैल रियो को छोड़ें या कंपनी। लेकिन अब पता चल रहा है की पेज ने कंपनी छोड़ दी है। WWE और प्रो-रैस्लिंग को फॉलो करने वाले बड़े ट्विटर हैंडल FrontRowBrian ने ट्वीट किया है की पेज ने इस हफ्ते WWE छोड़ दी है, और उन्होने इस मुद्दे पर लीगल मदद लेने का फैसला भी किया है। पेज अभी 2019 तक WWE के साथ कांट्रैक्ट में थी, पर इस विवाद के बाद उन्हे तुरंत बाहर निकालने जैसी स्थिति में डाल दिया गया। ये भी कहा जा रहा है की पेज और डैल रियो ने बैकस्टेज काफी बार झगड़े किए हैं। कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी की डैल रियो और पेज के बीच फिजिकल झगड़ा हो गया था, और इसी वजह से WWE ने इन दोनों को चेतावनी दी थी की ये लोग अपना बिहेवियर बदलें। लेकिन उसके बाद ये भी पता चला की ट्रिपल एच डैल रियो से ज़्यादा खुश नहीं है, और ओक्टोबर में डैल रियो के कांट्रैक्ट खत्म होने पर उन्हे जाने के लिए कहा जा सकता है। ये सब शायद उसी वजह से हो रहा है।
BREAKING. @RealPaigeWWE quit WWE this week and has hired legal representation.
— FrontRowBrian (@FrontRowBrian) September 8, 2016