No Mercy में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर के मैच का नतीजा लीक हुआ ?

WWE रॉ का अगला पीपीवी नो मर्सी होगा, जोकि 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) को होगा। नो मर्सी को शुरु होने में सिर्फ 2 ही हफ्ते का समय रह गया है, ऐसे में पीपीवी के मैच और उनके नतीजों को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं। नो मर्सी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया जाना है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल बचाने के लिए उतरेंगे। रिंगसाइड न्यूज़ ने ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच के अंत को लेकर कुछ बैकस्टेज जानकारी जुटाई है। रिंगसाइड न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने प्लान बनाया था कि नो मर्सी में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए किया जाएगा, जिसमें ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल भी बचा लेंगे और मूमेंटम ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बना रहेगा। हालांकि ब्रॉक लैसनर के जितने भी मैच होते हैं, उनमें पॉल हेमन में काफी प्रभाव होता है। पॉल हेमन के लिए ब्रॉक लैसनर का हर एक मैच काफी बड़ा होता है, ऐसे में पॉल हेमन डिसक्वालीफिकेशन के जरिए तो मैच का अंत नहीं होने देंगे। सबसे बड़ा सवाल यही है कि WWE किस तरीके से ब्रॉक लैसनर का खिताब बचवाएगी, क्या वो काउंट आउट के जरिए जीतेंगे? ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच को लेकर काफी आश्वस्त लग रहे हैं और उन्हें हरा पाना लैसनर के लिए आसान नहीं होगा। सभी ने देखा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने समरस्लैम 2017 में लैसनर का क्या हाल किया था। ऐसे में फैंस को इस मैच में जबरदस्त एक्शन की उम्मीद है। सभी लोग जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर WWE में बतौर पार्ट टाइम रैसलर काम करते हैं और वो किसी भी इवेंट में चैंपियनशिप डिफेंड करें तो इवेंट अपने आप में काफी बड़ा बन जाता है। लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट कुछ ही महीनों का रह गया है, ऐसे में कंपनी उन्हें फिर से चैंपियन बनाने का फैसला कॉन्ट्रैक्ट को लेकर ही करेगी। द बीस्ट का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक का ही है।

App download animated image Get the free App now